आजमगढ़: युवक की पीट-पीटकर हत्या, पत्नी व मासूम बेटा गंभीर घायल, भाई व रिश्तेदारों ने दिया वारदात को अंजाम
1 min read
आजमगढ़। जनपद के मुबारकपुर थाना क्षेत्र से सटे एक किलोमीटर दूर मोहल्ला अमिलों में मंगलवार की रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। आरोप है कि पारिवारिक विवाद में मां-पिता, भाई और अन्य रिश्तेदारों ने मिलकर अपने ही परिवार के सदस्य मोहम्मद ताहिर की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी। हमलावरों ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर मुंह में कपड़ा ठूंसते हुए ताहिर को बुरी तरह पीटा और अधमरी हालत में घर के बाहर फेंक दिया।घटना रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद 112 पुलिस ने एंबुलेंस बुलवाकर घायलों को मुबारकपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान देर रात करीब 3 बजे डॉक्टरों ने मोहम्मद ताहिर (30 वर्ष) पुत्र हफीजुर्रहमान को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी शबाना बानो (27 वर्ष) ने आरोप लगाया कि घर के सभी लोगों ने मिलकर दरवाजा बंद कर पति की पिटाई की। घटना में शबाना बानो और उनका डेढ़ वर्षीय पुत्र भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी मुबारकपुर द्वारा पांच लोगों के हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
