Latest News

The News Complete in Website

भांवरकोल ब्लॉक परिसर में कंबल वितरण कार्यक्रम, 2100 जरूरतमंदों को मिली ठंड से राहत

1 min read

भांवरकोल/ गाजीपुर । ब्लॉक परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता आनंद राय (मुन्ना) ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए क्षेत्र के 2100 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए। इस वितरण समारोह का मुख्य उद्देश्य गरीब, असहाय और जरूरतमंद परिवारों को शीत लहर से राहत पहुँचाना था। इस अवसर पर उन्होंने बुजुर्गों का आशीर्वाद भी प्राप्त किया।कंबल वितरण के दौरान भाजपा नेता आनंद राय (मुन्ना) ने कहा कि जनता का प्यार और विश्वास ही उनकी सबसे बड़ी पूंजी है।यही विश्वास उन्हें निरंतर जनहित में कार्य करने की प्रेरणा देता है। उनका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुँचाना है, ताकि ठंड के इस मौसम में कोई भी जरूरतमंद परेशानी में न रहे।

कार्यक्रम के दौरान लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। कंबल प्राप्त कर जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी और उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर बिनोद राय, शशांक शेखर राय, रबींद्रनाथ राय, शिवजी राय, मनोज पाण्डेय, राजेश कुमार मिश्र, जयशंकर राय, जयकृष्ण राय, टी. एन. गुप्ता, अशोक उपाध्याय, कमलेंदु राय, ओमप्रकाश राय, नीरज राय सहित क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि एवं सम्मानित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय ने की, जबकि संचालन सतीश राय द्वारा किया गया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *