मुबारकपुर में भीषण सड़क हादसा, टैंकर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
1 min read
एमपी इंटर कॉलेज के पास हुआ हादसा, एक युवक गंभीर रूप से घायल
तेज रफ्तार टैंकर ने पीछे से मारी टक्कर, गांव लौटते समय हुआ दर्दनाक हादसा
आजमगढ़। जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरा खिजिर स्थित एमपी इंटर कॉलेज के पास बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार तीन युवकों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सीओ सदर आस्था जायसवाल के अनुसार मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ओझौली गांव निवासी सूरज जायसवाल (24) पुत्र शंकर जायसवाल, बृजेश कन्नौजिया (22) पुत्र राजमन और संत विजय (21) पुत्र नरेश किसी काम से बाइक से मुबारकपुर गए थे। बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे तीनों युवक बाइक से अपने गांव ओझौली लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक पुरा खिजिर स्थित एमपी इंटर कॉलेज के पास पहुंची, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सड़क पर गिर गई और तीनों युवक दूर जा गिरे। हादसे में सूरज जायसवाल और बृजेश कन्नौजिया की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि संत विजय गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस टैंकर चालक की तलाश में जुटी है और मामले की जांच की जा रही है।
