Latest News

The News Complete in Website

आजमगढ़ : मिनरल वाटर प्लांट और बोतलबंद पानी मैन्युफैक्चरिंग व्यवसाय के नाम पर लाखों रुपये की ठगी

1 min read

आजमगढ़। जनपद में मिनरल वाटर प्लांट और बोतलबंद पानी मैन्युफैक्चरिंग व्यवसाय के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने आरोपी खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। छत्तरपुर गांव थाना बरदह निवासी मो. युसुफ पुत्र मकबूल अहमद के अनुसार गांव के ही संदीप गौतम पुत्र किशोरी गौतम ने उसे मिनरल वाटर प्लांट सहित अन्य व्यवसायों में निवेश का झांसा दिया। आरोप है कि संदीप गौतम ने अपने तथा अपने मित्र लक्ष्मीकांत के बैंक खातों में विभिन्न ट्रांजेक्शनों के माध्यम से 23 लाख 47 हजार रुपये जमा कराए, जबकि 8 लाख 53 हजार रुपये नगद लिए। इस तरह कुल 32 लाख रुपये आरोपी ने ले लिए। काफी समय बीत जाने के बाद जब पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ और उसने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी टालमटोल करता रहा। आरोप है कि हाल ही में फोन पर पैसे मांगने पर आरोपी ने स्वयं को पत्रकार बताते हुए रुपये लौटाने से इनकार कर दिया और झूठे एससी/एसटी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित का कहना है कि दोनों के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग उसके मोबाइल में सुरक्षित है। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि संदीप गौतम दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति है और आए दिन जान से मारने या गायब कर देने की धमकी देता है, जिससे वह भयभीत है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *