आजमगढ़ : चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के जेवरात और नगदी पर हाथ किया साफ
1 min read
आजमगढ़। जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र के समेंदा गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित केशव सिंह पुत्र इंद्रदेव सिंह, निवासी ग्राम समेंदा थाना सिधारी के घर चोर रात के अंधेरे में घुस आए। उस समय घर के सभी सदस्य अपने-अपने कमरों में सो रहे थे। चोरों ने घर में रखी एक पेटी को उठाकर छत पर ले गए और वहां उसे तोड़कर उसमें रखा कीमती सामान चुरा लिया। पेटी में सोने का एक हार, चार सोने की चूड़ियां, पांच सोने की अंगूठियां, दो जोड़ी झुमके, पायल सहित लगभग 10 हजार रुपये नगद रखे थे, जिसे चोर लेकर फरार हो गए। सुबह जब परिजन जागे तो छत पर बिखरा सामान देखकर उनके होश उड़ गए। चोरी की जानकारी होते ही पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही सिधारी थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह तथा जेल चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। चोरी के तरीके को देखते हुए पुलिस ने इसे सुनियोजित वारदात बताया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए साक्ष्य संकलन के लिए डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से नाराज ग्रामीणों ने रात्रि गश्त बढ़ाने और चोरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले का शीघ्र खुलासा किया जाएगा।
