आजमगढ़ : सीएम युवा उद्यमी योजना में आजमगढ़ ने बनाया नया कीर्तिमान, आत्मनिर्भर बनाने और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने प्रदेश में दूसरा स्थान
1 min read
आजमगढ़। प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में लगातार ठोस कदम उठा रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए संचालित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना युवाओं की पहली पसंद बनकर उभरी है। योजना की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में जहां प्रदेश सरकार ने 1 लाख 50 हजार युवाओं को लोन वितरित करने का लक्ष्य रखा है, वहीं अब तक प्रदेशभर से करीब 3.34 लाख आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इनमें से 2.81 लाख से अधिक आवेदन बैंकों को फॉरवर्ड किए जा चुके हैं, जबकि 1.06 लाख से ज्यादा आवेदनों को स्वीकृति और 1.03 लाख युवाओं को लोन वितरित किया जा चुका है। योजना का शत-प्रतिशत लाभ दिलाने के मामले में आजमगढ़ बीते कई महीनों से प्रदेश में दूसरे स्थान पर बना हुआ है। इसी उपलब्धि पर यूपी दिवस के अवसर पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी रविंद्र कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में जिले के अधिक से अधिक युवाओं को योजना से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अप्रैल 2025 से पहले जिला योजना के लाभ में प्रदेश में 25वें स्थान पर था, लेकिन इसके बाद ब्लॉक स्तर पर लगातार वर्कशॉप आयोजित की गईं। वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में बैंकर्स और आवेदकों की आमने-सामने काउंसिलिंग कराई गई, जिससे तेजी से लोन स्वीकृति और वितरण संभव हो सका। उन्होंने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में आजमगढ़ को 2,500 लाभार्थियों का लक्ष्य दिया गया था, जिसके सापेक्ष 7,315 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 6,253 आवेदन बैंकों को भेजे गए, जबकि 3,219 युवाओं को लोन वितरित किया जा चुका है। इस प्रकार जिले ने 128.76 प्रतिशत का उल्लेखनीय प्रदर्शन दर्ज किया है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना न केवल युवाओं को रोजगार उपलब्ध करा रही है, बल्कि उन्हें एक सशक्त उद्यमी के रूप में स्थापित कर समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में भी अहम भूमिका निभा रही है।
