आज़मगढ़ : 77वां गणतंत्र दिवस: पुलिस लाइन आजमगढ़ में भव्य परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम, 570 पुलिसकर्मी सम्मानित
1 min read
मुख्य अतिथि दारा सिंह चौहान ने फहराया तिरंगा, ली परेड की सलामी
आजमगढ़। 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर पुलिस लाइन, आजमगढ़ स्थित परेड ग्राउंड में सोमवार को भव्य परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का आयोजन अत्यंत गरिमामय एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कारागार मंत्री श्री दारा सिंह चौहान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली और समारोह का विधिवत शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मंडलायुक्त आजमगढ़ श्री विवेक, पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र श्री सुनील कुमार सिंह, जिलाधिकारी आजमगढ़ श्री रविन्द्र कुमार द्वितीय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार सहित जनपद के अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि का स्वागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन एवं अन्य अधिकारियों द्वारा किया गया।
तदोपरांत मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा भव्य परेड का निरीक्षण किया गया। परेड में कुल 09 टोलियों ने भाग लिया, जिनका नेतृत्व प्रथम परेड कमाण्डर प्रेमसुख दरिया (प्रशिक्षणाधीन स0पु0अ0), द्वितीय परेड कमाण्डर निरीक्षक शशीचन्द्र चौधरी तथा तृतीय परेड कमाण्डर एसआई एपी अभिषेक कुमार सिंह द्वारा किया गया। परेड में नागरिक पुलिस, महिला पुलिस, पीएसी, होमगार्ड्स, सीईआर, एईआर, सीटीएस सहित विभिन्न पुलिस इकाइयों ने सहभागिता की।
इसके साथ ही वायरलेस, फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वायड, मोटरसाइकिल स्क्वायड, डायल-112, ईगल मोबाइल, एंटी रोमियो, सर्विलांस, क्यूआरटी/स्वाट टीम (वज्र), कैमो फ्लाइज वाहन एवं फायर सर्विस द्वारा आधुनिक पुलिसिंग की प्रभावशाली झलक प्रस्तुत की गई। मुख्य अतिथि ने पुलिसकर्मियों की कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन एवं राष्ट्रसेवा की सराहना करते हुए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
समारोह के दौरान परेड ग्राउंड में कुल 09 भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, नृत्य एवं नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से राष्ट्रप्रेम का भाव प्रकट किया। झांसी की रानी की शौर्यगाथा, देशभक्ति मिक्स सांग और हरियाणवी देशभक्ति गीतों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री चिराग जैन को Commendation Disc (Silver) तथा आरक्षी विक्रम सिंह एवं आरक्षी राहुल सिंह को उत्कृष्ट एवं शौर्यपूर्ण सेवाओं के लिए डीजीपी प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले कुल 570 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं पुलिस के सहयोगी नागरिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
