आजमगढ़ में अंतर्राज्यीय शराब तस्करी का भंडाफोड़, पुलिस मुठभेड़ में एक तस्कर घायल, दूसरा गिरफ्तार, 10 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
1 min read
आजमगढ़। गणतंत्र दिवस के मद्देनज़र जनपद में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान थाना जहानागंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना जहानागंज पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में अंतर्राज्यीय अवैध शराब तस्करी करने वाला एक अभियुक्त घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इनके कब्जे से लगभग 10 लाख रुपये कीमत की भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब, हथियार और फर्जी नंबर प्लेट लगी चारपहिया मालवाहक वाहन बरामद की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 26 जनवरी 2026 को थाना जहानागंज पुलिस क्षेत्र में पैदल गश्त एवं सघन वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ शराब तस्कर बिहार नंबर की मालवाहक गाड़ी से अवैध अंग्रेजी शराब लेकर चिरैयाकोट–मऊ मार्ग होते हुए बिहार ले जाने वाले हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष जहानागंज अतुल कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने साईं ढाबा के पास भुजही मोड़ पर बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू कर दी। कुछ ही देर में जहानागंज की ओर से आती संदिग्ध मालवाहक वाहन को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन वाहन चालक ने बैरियर तोड़ते हुए तेज रफ्तार में चिरैयाकोट की ओर भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए पीछा किया। लंगड़ा बाबा मैदान के पास वाहन ईंटों के ढेर में फंसकर रुक गई। अपने को चारों ओर से घिरा देख वाहन में सवार दो अभियुक्तों ने पुलिस बल को गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी और अवैध तमंचों से फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में नियंत्रित जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें एक अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरा अभियुक्त भागने का प्रयास करते हुए पुलिस द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया।घायल अभियुक्त ने अपना नाम कुन्दन कुमार (26 वर्ष) पुत्र हरेन्द्र राय तथा गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम रंजन कुमार (24 वर्ष) पुत्र लल्लन राय, दोनों निवासी ग्राम लोदीपुर चिरान, थाना डोरीगंज, जिला छपरा (बिहार) बताया। घायल अभियुक्त को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मौके से कुल 60 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, 2880 टेट्रा पैक (518.4 लीटर), दो अवैध तमंचे, जिंदा व खोखा कारतूस, फर्जी नंबर प्लेट लगी लोडर गाड़ी, मोबाइल फोन, नकद धनराशि व वाहन की चाभी बरामद की। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि बिहार में शराबबंदी के चलते वे उत्तर प्रदेश से शराब लाकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचते थे और पुलिस से बचने के लिए फर्जी नंबर प्लेट तथा अवैध हथियारों का इस्तेमाल करते थे। इस संबंध में थाना जहानागंज पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। मौके पर फील्ड यूनिट द्वारा साक्ष्य संकलन एवं ई-साक्ष्य ऐप के माध्यम से पूरी कार्यवाही की वीडियोग्राफी कराई गई।
