बारामती हादसा: दो पायलट कैप्टन सुमित और शांभवी पाठक उड़ा रहे थे विमान, डिप्टी CM अजित पवार समेत पांच की गई जान
1 min read
मुंबई। महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह हुए विमान हादसे में उप मुख्यमंत्री अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत हुई। विमान ने सुबह 8:10 बजे सकाली से उड़ान भरी थी और यह बारामती हवाई अड्डे पर उतरते समय 8:50 पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। वहीं, मुख्यंत्री देवेंद्र फडणवीस और उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी पवार के निधन को बड़ी क्षति बताया। इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों में डिप्टी सीएम पवार के अलावा कैप्टन सुमित और शांभवी पाठक भी शामिल हैं। उत्तर प्रदेश से ताल्लुख रखने वाली पिंकी माली की भी इस दुर्घटना में मौत हो गई। जान गंवाने वाले लोगों के बारे में विस्तार से जानिए।
बारामती विमान हादसे में किन लोगों ने गंवाई जान?
अजित पवार (उप मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र)
विदीप जाधव (पीएसओ)
कैप्टन सुमित कपूर (पायलट)
कैप्टन शांभवी पाठक (सह-पायलट)
पिंकी माली (फ्लाइट अटेंडेंट)
