Latest News

The News Complete in Website

खतौली में गिरा तीन मंजिला भवन, दो लोग घायल, 300 बेजुबानों की मौत

1 min read

मुजफ्फरनगर। खतौली के मोहल्ला मिट्ठूलाल में शनिवार देर रात पतंग विक्रेता नवेद का तीन मंजिला खाली मकान भरभराकर गिर गया। हादसे में पड़ोसी हाजी अनीस के मकान की दूसरी मंजिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बताया गया कि नवेद के मकान की तीसरी मंजिल का लिंटर हाजी अनीस के मकान की छत पर आकर गिरा था। इस दौरान गली में खड़े दो लोगों को मामूली चोट आई है। मोहल्ले के लोगों ने मकान को दरकता देखकर कई घंटा पहले ही नवेद और आसपास के मकानों को खाली कर लिया था। लिंटर गिरने से पड़ोसी अशफाक के मकान की ऊपरी मंजिल की दीवार और अफजल के मकान की दीवार गिर गई। लिंटर का मलबा सडक पर गिरने से रास्ता बंद हो गया है। छत के ऊपर जाल में बंद हाजी अनीस के पालतू 300 कबूतरों की भी मौत हो गई।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *