कुशीनगर जाली नोट कांड में नया मोड़: सपा के बाद अब कांग्रेस से भी कनेक्शन… इस बड़े नेता के साथ फोटो आए सामने
1 min readकुशीनगर। कुशीनगर में जाली नोट के धंधेबाजों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली को कठघरे में लाने वाले कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू खुद जांच के दायरे में आ गए हैं। गैंगरेप के आरोपी मीर औरंगजेब और रफी खान उर्फ बबलू के साथ कांग्रेस नेता लल्लू के कई फोटो पुलिस के हाथ लग गए हैं। इसको आधार बनाते हुए पुलिस कांग्रेस नेता की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए नोटिस जारी कर पूछताछ करेगी। पुलिस ने तमकुही राज से सपा नेता रफी खान समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक ये सभी जाली नोट, मसाला तस्करी और पशु तस्करी से जुड़े रहे हैं। राजनीतिक दलों से जुड़े इन आरोपियों के पकड़े जाने का मामला पूरे सूब में सुर्खियों में है। आरोपियों का पक्ष लेते हुए कुछ नेता न्यायिक जांच की मांग कर चुके हैं। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने भी एक्स और फेसबुक पर पोस्ट की। एक पोस्ट में उन्होंने पुलिस को राबिनहुड बताते हुए सवाल खड़े किए तो दूसरी पोस्ट में आरोपियों के पैर में लगी चोट का जिक्र करते हुए दो वीडियो भी साझा किए और डीजीपी से सवाल किया है।
जांच में पुलिस को पकड़े गए आरोपियों के साथ अजय लल्लू के फोटो सोशल मीडिया से मिल गए। एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि अजय लल्लू की भूमिका संदिग्ध लग रही है। उनके खिलाफ जांच शुरू करा दी गई है। जेल भेजे गए आरोपियों के साथ उनका फोटो मिला है और उनको बचाने के लिए वे प्रयास कर रहे हैं। नोटिस जारी कर उनसे पूछताछ की जाएगी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय लल्लू ने कहा कि अभी उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है और न ही कोई ऐसी सूचना है। बिना नोटिस मिले कुछ कहना उचित नहीं होगा। पुलिस की भूमिका की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मोहम्मद इलियास अंसारी ने फेसबुक पर पोस्ट कर कहा है कि लोगों के बताने के अनुसार इस घटना की न्यायिक जांच बहुत आवश्यक है। पुलिस की ओर से गिरफ्तारी दूसरी जगह दर्शाई गई है। लोगों के अनुसार, असलहे और गोली बारूद भी वहां पर नहीं मिला था। अगर कोई साक्ष्य मौजूद था तो पुलिस को दर्शाना चाहिए। इस तरह की कार्रवाई से पुलिस से लोगों का विश्वास उठ जाएगा। पशु तस्करी और जाली नोट खपाने वाले गैंग के गुर्गे को बुधवार की भोर में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार मुस्तकीम तरयासुजान थाना क्षेत्र के भूलिया अगरवा गांव का रहने वाला है। वह कुख्यात पशु तस्कर के साथ जाली नोट के धंधेबाज सपा नेता रफी खान के गैंग से जुड़ा बताया जा रहा है। 25 हजार के इनामी मुस्तकीम के पास से 30 हजार रुपये के जाली नोट और पशु तस्करी में इस्तेमाल होने वाला सामान भी बरामद हुआ है। तमकुहीराज निवासी सपा नेता रफी खान उर्फ बबलू खान और औरंगजेब समेत 10 आरोपियों को जाली नोटों, अवैध असलहे और बम बनाने की सामान के साथ पुलिस गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है। इस गैंग से जुड़े अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस को बुधवार की भोर में पशु तस्कर के बिहार भागने की सूचना मिली। साइबर सेल समेत पुलिस की चार टीमें सेवरही थानाक्षेत्र के बनटोलिया आम के बगीचे में घेराबंदी कर वाहन चेकिंग में जुट गईं। इस बीच एक बाइक सवार आता दिखा। पुलिस ने टार्च जलाकर रुकने का इशारा किया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई और वह जमीन पर गिर गया। पुलिस ने उसकी पहचान तरयासुजान थाना क्षेत्र के भूलिया अगरवा गांव निवासी मुस्तकिम के रूप में की। उसके पास से 30,000 रुपये के जाली नोट, दस हजार नकदी, एक तमंचा, बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की।घायल मुस्तकिम काे पुलिस मेडिकल कॉलेज ले गई। वहां उसका इलाज कराया गया। बाद में उसकी निशानदेही पर दो पशु भी बरामद किए गए।