रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ रिदम 2024 का हुआ समापन
1 min read
डीजे नाइट पर देर तक एमबीबीएस छात्रों ने उठाया आनंद
आजमगढ। रिदम 2024 के तहत राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपाणपुर के ऑडिटोरियम हाल में शुक्रवार से चल रहे तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का रविवार की रात समापन हुआ । आधुनिक सिंगल , डबल , वेस्टर्न तथा कल्चरल डान्स पर लोगों ने ख़ूब आनंद उठाया । सांस्कृतिक तथा खेल कूद प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण भी किया गया। तत्पश्चात डीजे नाइट पर एमबीबीएस छात्रों ने भरपूर आनंद उठाया । कार्यक्रम का शुभारंभ आइएमए के पूर्व अध्यक्ष डाक्टर डीपी राय द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ । कार्यक्रम का संचालन सौरभ कन्नौजिया, तिरुपति नाथ अवस्थी , सालिहा खान तथा आशीष कुमार ओझा ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान प्रधानाचार्य डाक्टर बीके राव, डाक्टर मनीषा, डॉक्टर नितिन सिंह ,डाक्टर अमित ,डाक्टर मधु, डाक्टर अखिलेश, डाक्टर पंकज, डाक्टर आतोष, डाक्टर प्रतीक्षा, डाक्टर आशीष, डाक्टर अंकित, डाक्टर राज मंगल, डाक्टर कुमुद रहे
इनसेट-
रिदम 2024 के तहत राजकीय मेडिकल कालेज के आडिटोरियम हाल में तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के पूर्व आउटडोर तथा इनडोर के विभिन्न खेलों का आयोजन भी किया गया । कार्यक्रम के संचालन में चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर दीपक पाण्डेय, डाक्टर मनीषा उपाध्याय, डाक्टर राज मंगल चौधरी, डाक्टर राम मिलन प्रसोत, डाक्टर प्रियंका यादव, डाक्टर आशीष सिंह, डाक्टर इशरत फातिमा मजीदी की प्रमुख भूमिका रही । जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में एमबीबीएस 2022 बैच की मीनाक्षी निगम, शिवदित्य वर्मा,रितेश जाट, पंकज शा का प्रमुख योगदान रहा।
