तीन बच्चे तालाब में डूबे, गांव में मचा कोहराम; cm ने जताई संवेदना
1 min readमिजार्पुर। मिजार्पुर के विंध्याचल थाना क्षेत्र के दुहौवां गांव में गुरुवार की दोपहर तालाब में स्नान कर रहे तीन बालकों की डूबने से मौत हो गई। गांव निवासी तीन बालक तालाब में स्नान कर रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को बाहर निकालकर जांच में जुटी है। घटना के बाबत सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही परिजनों को सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं।