छठ पर्व: यूपी, बिहार वालों के लिए खुशखबरी, 243 स्पेशल ट्रेनों में खाली हैं सीटें; देखें ट्रेन नंबर व रूट चार्ट
1 min readलखनऊ। छठ पर्व को देखते हुए यूपी, बिहार से कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे से होकर 243 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
पांच नवंबर को 05737 गोमती नगर-कटिहार, गोमती नगर से सुबह 09.30 बजे, 05325 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर से रात 9:15 बजे चलाई जाएगी। छह, सात, आठ व नौ नवंबर को 02270 लखनऊ-छपरा में, 12 नवंबर को 05056 वाराणसी सिटी-लालकुआं में, 19 को 05056 वाराणसी सिटी-लालकुआं में सीटें मिलेगी।
इसके अलावा 20 को 04043 गोरखपुर आनंदविहार टर्मिनल में 10 को 05023 गोरखपुर-आनंदविहार टर्मिनल में, 17 को 05023 गोरखपुर-आनंद विहार में, छह को 05097 टनकपुर दौराई में, 11 को 05097 टनकपुर-दौराई में, 13 को चलने वाली 05097 टनकपुर दौराई में, सात को 05301 मऊ आनंदविहार में तथा 14 को 05301 मऊ आनंदविहार टर्मिनल में सीटें खाली हैं। इनमें टिकट बुक कराए जा सकते हैं।