हिरासत में तीसरी मंजिल से कूदा युवक… गंभीर घायल, चोरी का सामान बरामद करने ले गई थी पुलिस
1 min readलखनऊ। राजधानी लखनऊ में चिनहट पुलिस की अभिरक्षा में युवक मकान की तीसरी मंजिल से कूद गया। युवक के कंधे व पैर पर चोट लगी। पुलिस ने उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है। चिनहट पुलिस ने मल्हौर के रहने वाले राहुल नाम के युवक को चोरी के आरोप में पकड़ा। शनिवार रात पुलिस उसे मल्हौर स्थित एक मकान से चोरी का सामान बरामद करने के लिए लेकर पहुंची। तभी युवक तीसरी मंजिल से कूद गया। यह देख पुलिस कर्मी भागकर नीचे पहुंचे। राहुल के कंधे व पैर पर गंभीर चोट लगी थी। पुलिस ने इलाज के लिए उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह का कहना है कि युवक के पास से कुछ सामान मिला था। बाकी की बरामदगी के लिए पुलिस उसे मल्हौर एक मकान ले गई थी। जहां से वह कूद गया। डॉक्टर ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है। वहीं, एसओ चिनहट भरत पाठक का तर्क है कि एक व्यक्ति ने पुलिस को लैपटॉप चोरी की सूचना दी थी। राहुल के पास उसका लैपटॉप होने की बात बताई थी। पुलिस को देखते ही युवक छत से कूद गया।