Bangladesh Protest: तो क्या अब भारत में ही रहेंगी शेख हसीना? लंदन जाने पर फंसा पेच
1 min read
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Bangladesh Ex-PM Sheikh Hasina) के लंदन जाने की योजना मंगलवार को कुछ अनिश्चितताओं के कारण टाल दी गई है। अगले कुछ दिनों तक पूर्व पीएम शेख हसीना के भारत (Sheikh Hasina In India) से बाहर जाने की संभावना नहीं है। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि वह दिल्ली आने के बाद लंदन रवाना (Sheikh Hasina London Visit) हो गई हैं।
प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के कुछ घंटों बाद सोमवार को हिंडन एयरबेस पर पहुंचीं हसीना को एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया और उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है।
ब्रिटेन जाने पर क्यों फंसा पेच?
सूत्रों ने बताया कि पूर्व पीएम हसीना अपनी बहन रेहाना के साथ अस्थाई शरण के लिए भारत से लंदन जाने वाली थीं, लेकिन अब वह अन्य विकल्पों पर विचार कर रही हैं, क्योंकि ब्रिटेन सरकार ने संकेत दिया है कि उन्हें मौजूदा हालातों में ब्रिटेन में कानूनी सुरक्षा नहीं मिल सकती है।
शेख हसीना पर क्या है ब्रिटेन का रुख?
ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने सोमवार को लंदन में एक बयान में कहा कि बांग्लादेश ने पिछले कुछ हफ्तों में बड़े स्तर पर हिंसा और जान-माल की दुखद हानि देखी है। देश के लोग संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व में पूर्ण और स्वतंत्र जांच के हकदार हैं।
.jpg)
शेख हसीना ने बनाई थी ये योजना
बता दें कि सोमवार को अवामी लीग की नेता शेख हसीना ने भारत के रास्ते लंदन जाने की योजना बनाई थी और उनके सहयोगियों ने हिंडन पहुंचने से पहले भारतीय अधिकारियों को इस बारे में सूचित कर दिया था।
रेहाना की बेटी ब्रिटिश संसद की सदस्य
हसीना ने लंदन जाने का फैसला इसलिए किया, क्योंकि रेहाना की बेटी ट्यूलिप सिद्दीक ब्रिटिश संसद की सदस्य हैं। ट्यूलिप वित्त मंत्रालय में आर्थिक सचिव हैं और हैम्पस्टेड और हाईगेट से लेबर पार्टी की सांसद हैं।
