Latest News

The News Complete in Website

यूपी सरकार और सीएम योगी हैं जिम्मेदार’, झांसी मेडिकल कॉलेज हादसे पर बोले कांग्रेस नेता अजय राय

1 min read

लखनऊ। झांसी मेडिकल कॉलेज में कल रात नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में भीषण आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई. इस हादसे के बाद से लगातार राजनीतिक दलों के नेताओं के बयान सामने आ रहे है. बता दें कि पीएम मोदी ने भी इस हादसे को लेकर दुख जताया है.वहीं अब यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.अजय राय ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि यह बहुत दुखद घटना है. मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. मुझे लगता है कि उत्तर प्रदेश में ऐसी कई घटनाएं हुई हैं. अजय राय ने यह भी कहा कि वाराणसी में भी ऐसा हुआ. यह सरकार केवल जांच के आदेश दे रही है. योगी आदित्यनाथ पूरे देश में जाकर नफरत की राजनीति कर रहे हैं. उन्हें उत्तर प्रदेश के लोगों ने जिम्मेदारी दी है कि वे लोगों की देखभाल करें और उनकी मदद करें. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. केवल नफरत की राजनीति हो रही है. लोगों को परेशान किया जा रहा है. काम नहीं हो रहा है. यह सरकार अफसरों द्वारा चलाई जा रही है. उत्तर प्रदेश सरकार और सीएम योगी खुद इसके (आग दुर्घटना) जिम्मेदार हैं.
झांसी मेडिकल कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सचिन माहोर ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी. उस समय 49 बच्चे वहां दाखिल थे. 39 बच्चों को रेस्क्यू कर लिया गया. सभी बच्चों की हालत स्थिर है. घटना में 10 बच्चों की मौत हुई है, जिनमें से 3 बच्चों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी झांसी हादसे को लेकर कहा कि यह दुखद एवं चिंताजनक है. सबके प्रति संवेदनात्मक श्रद्धांजलि.आग का कारण आॅक्सीजन कॉन्संट्रेटर में आग लगना बताया जा रहा है. ये सीधे-सीधे चिकित्सा प्रबंधन व प्रशासन की लापरवाही का मामला है या फिर खराब क्वालिटी के आॅक्सीजन कॉन्संट्रेटर का है. इस मामले में सभी जिम्मेदार लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई होनी चाहिए. मुख्यमंत्री चुनावी प्रचार छोड़कर, ह्यसब ठीक होने के झूठे दावेह्ण छोड़कर स्वास्थ्य और चिकित्सा की बदहाली पर ध्यान देना चाहिए. बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि यूपी झाँसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत की अति-दुखद घटना से कोहराम व आक्रोश स्वाभाविक. ऐसी घातक लापरवाही के लिए दोषियों को सख्त कानूनी सजा जरूरी. ऐसी घटनाओं की भरपाई असंभव फिर भी सरकार पीड़ित परिवारों की हर प्रकार से मदद जरूर करे.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *