यूपी रोडवेज: ड्राइवर बनने का सुनहरा मौका, एक साथ 7188 चालकों की होगी भर्ती, रोजगार मेला के तहत मिलेगी नौकरी
1 min readलखनऊ। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि विभाग में 7188 चालकों की संविदा पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए विभिन्न निगमों में रोजगार मेले का आयोजन होगा। यह मेला 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि 28 नवंबर को नोएडा, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ एवं गोरखपुर में रोजगार मेला लगेगा। 2 दिसंबर को गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, अयोध्या एवं वाराणसी में, 6 दिसंबर को मेरठ, इटावा, हरदोई, देवीपाटन एवं आजमगढ़ में, 10 दिसंबर को सहारानपुर, झांसी, कानपुर, चित्रकूटधाम-बांदा एवं प्रयागराज में रोजगार मेले लगेंगे। इन मेलों में 7188 चालकों की संविदा के आधार पर परिवहन निगम से संचालित बसों में (अनुबंधित बसों सहित) नियुक्ति की जाएगी। बता दें, महाकुंभ के मद्देनजर परिवहन बेड़े में सात हजार बसें शामिल होंगी। इसमें चालकों की कमी न हो, इसलिए चालकों की भर्ती की जाएगी।
परिवहन निगम आगामी महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 7000 बसों का संचालन करेगा। प्रथम चरण में 3050 बसों का संचालन किया जाएगा, जबकि द्वितीय चरण में सभी 7000 बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इसी तरह स्थानीय स्तर पर यात्रियों की सुविधा के लिए 550 सिटी बसों को भी संचालित किया जाएगा, जिसमें 200 बसों का संचालन नगरीय परिवहन द्वारा जबकि शेष 350 बसों का संचालन परिवहन निगम द्वारा किया जाएगा। परिवहन निगम मुख्यालय में गुरुवार को आगामी महाकुंभ मेले से संबंधित संचालन व्यवस्था के संबंध में सभी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधकों के साथ अपर प्रबंध निदेशक महोदय द्वारा समीक्षा बैठक की गई जिसमें परिवहन निगम मुख्यालय के सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। उल्लेखनीय है कि योगी सरकार प्रयागराज में जनवरी और फरवरी 2025 में होने जा रहे इस महाआयोजन को पूरी भव्यता का साथ आयोजित करने जा रही है। इसके लिए व्यापक पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं। परिवहन की सुविधा उसी कड़ी का हिस्सा है।