चिकित्सक ने अपने ही विभाग पर लगाया गंभीर आरोप, त्याग पत्र में लिखी ऐसी बात; अफसर भी रह गए हैरान
1 min read
भदोही। कार्यस्थल पर मुझे मानसिक पीड़ा पहुंचाई जा रही है, जिसके कारण में तनाव में आ गया हूं। इससे काम करने में दिक्कत होने लगी है। इसलिए मैं अपने पद से त्यागपत्र दे रहा हूं। भदोही सीएचसी में तैनात बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. राधेश्याम चौहान ने सोमवार को सीएमओ को संबोधित त्यागपत्र दिया। इससे स्वास्थ्य महकमें में खलबली मच गई। सरकारी अस्पतालों में पहले से ही विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी चल रही है, जिसके कारण मरीजों को निजी अस्पतालों में जाना पड़ता है। किसी न किसी कारण अक्सर चर्चा में रहने वाला स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर सुर्खियों में है। एसीएमओ डॉ. विवेक कुमार श्रीवास्तव का मामला अभी थमा नहीं था कि एक और चिकित्सक ने विभागीय कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए नौकरी से इस्तीफा दे दिया। पीड़ित चिकित्सक ने कहा कि सीएचसी में उन्हें बेवजह परेशान किया जाता है। यही नहीं विभागीय अधिकारी आए दिन मानसिक पीड़ा पहुंचाते हैं। जिससे वह ईमानदारी से काम करने असमर्थ होकर यह कदम उठाए। सीएमओ डॉ. संतोष कुमार चक ने कहा कि आरोप निराधार हैं। चिकित्सक के त्यागपत्र पर अभी विचार किया जा रहा है।
