इस चौराहे पर दस लोगों की होगी मौत’… यहां चस्पा किया पोस्टर; लोगों में दहशत का माहौल
1 min readगोरखपुर। गोरखपुर के बड़हलगंज थाना इलाके के मदरिया चौराहे पर अराजकतत्वों ने एक पोस्टर चस्पा किया है जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। पोस्टर पर लिखा है कि ”इस चौराहे पर दस लोगों की मौत होगी… XYZ”।
रविवार को चौराहे और आसपास के गांवों में यह चर्चा का विषय रहा। वहां के लोग कोई अप्रिय घटना होने की आशंका से दहशत में हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि ये किसी की चाल हो सकती है। या तो यह काम किसी शरारती तत्व ने किया है या फिर किसी बड़ी घटना की ओर इशारा है। जबकि चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों से यह पता नहीं चल रहा कि पोस्टर को चिपकाने वाला कौन है। चौराहे पर छह जगह यह पोस्टर लगाया गया था। रविवार को इसे फाड़कर हटा दिया गया। परसिया द्वार व मदरिया सिद्ध पीठ मंदिर के चौराहे पर लगे बोर्ड सहित चौराहे के अन्य जगहों पर इसे लगाया गया था। इस मामले में इंस्पेक्टर बड़हलगंज चंद्रभान सिंह का कहना है कि इस बारे में कोई सूचना नहीं मिली है। यह किसी शरारती तत्व का काम हो सकता है।