पति और सास-ससुर ने घर में नहीं घुसने दिया, तो विवाहिता ने लगाई ऐसी तरकीब…मुंह छिपाकर भागे ससुराल वाले
1 min readमैनपुरी। डेरा जमाकर बैठ गई। देर रात पुलिस ने समझाकर दूसरे घर में भेजा। सोमवार सुबह कोई कार्रवाई नहीं होने पर महिला दीवार फांदकर घर में घुस गई। कोतवाली क्षेत्र के राजीव गांधी नगर निवासी शिवा की शादी 15 फरवरी 2023 को हुई थी। शादी के बाद से ससुरालियों के प्रताड़ित करने की शिकायत उसने की थी। ससुरालीजन गलती मानते हुए घर में रखने के लिए तैयार हो गए थे। दो माह पूर्व शिवा मायके आई। रविवार को लौटी तो ससुरालीजन ने दरवाजे बंद कर लिए। शिवा ने पुलिस से मदद मांगी।
पुलिस पहुंची और कुछ देर रुकने के बाद लौट गई। इसके बाद शिवा ससुराल के बाहर गेट पर ही परिजनों के साथ बैठ गई। देर रात पुलिस ने घर के सामने दूसरे मकान की चाबी दिलाकर सुबह निस्तारण के लिए कहा। सोमवार सुबह भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो शिवा दीवार फांदकर घर में घुस गई और अंदर से लगा ताला तोड़ दिया।
वहीं विवाहिता ने घर में प्रवेश तो कर लिया, लेकिन ससुराल वाले कहीं भाग निकले। शिवा का कहना है कि कोई मदद न मिलने के बाद उसे यह कदम उठाना पड़ा।