Latest News

The News Complete in Website

एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा: बरात जा रही कार का टायर फटा, दूल्हे के भाई सहित पांच की मौत; तीन की हालत नाजुक

1 min read

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में भीषण हादसा हो गया। यहां ग्रेटर नोएडा से देवरिया जा रहे बरातियों की कार शनिवार रात को यमुना एक्सप्रेसवे पर टायर फटने से पलट गई। हादसा एत्मादपुर स्थित कुबेरपुर इंटरचेंज के मोड़ पर हुआ। हादसे में दूल्हे के भाई सहित पांच बरातियों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर घायल हैं। दूसरी गाड़ियों से आ रहे बरातियों ने घायलों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला। पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। दो को दिल्ली रेफर किया गया, जबकि एक का एसएन मेडिकल कालेज इमरजेंसी में उपचार चल रहा है। घटना से शादी वाले घर सहित पांच परिवारों में कोहराम मच गया। बरात आगे नहीं गई, शादी भी टल गई। मूलरूप से बिहार निवासी संतोष ग्रेटर नोएडा के तिगड़ी में रहते हैं। रविवार को उनकी शादी थी। शनिवार रात को बराती छह गाड़ियों से देवरिया जाने के लिए निकले थे। अर्टिगा कार में संतोष के भाई गौतम के दोस्त सहित आठ लोग सवार थे। लोनी, गाजियाबाद निवासी सुदेश अपनी गाड़ी लेकर आए थे। सहायक पुलिस आयुक्त एत्मादपुर डॉ. सुकन्या शर्मा ने बताया कि बराती यमुना एक्सप्रेस-वे होते हुए आ रहे थे। आधी रात करीब 2 बजे कुबेरपुर के पास अर्टिगा कार का चालक की तरफ का टायर फट गया। इससे कार अनियंत्रित हो गई। वह डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। रफ्तार तेज होने के कारण कार ने कई पलटे खाए। कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के समय बरातियों की तीन गाड़ियां आगे थीं, जबकि दो पीछे चल रही थीं।

रिश्तेदारों की कार का हादसा होने पर पीछे आ रहे बराती रुक गए। उन्होंने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने चार घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। रविवार सुबह एक बराती प्रवीन ने दम तोड़ दिया। दूल्हा सहित अन्य बराती आगरा में रुक गए। दो घायल कुलदीप और राहुल को परिजन अपने साथ नोएडा ले गए, जबकि अजय का एसएन मेडिकल कालेज इमरजेंसी में उपचार चल रहा है। मृतकों में सभी मजदूरी करते थे।

इनकी हुई मौत

संजय (35) पुत्र देवदत्त शर्मा निवासी ओल्ड हैवतपुर, थाना बिसरक, ग्रेटर नोएडा।

प्रवीन (19) पुत्र कैलाश महतो निवासी कुर्मी चौक, थाना गोस्वारी, जिला पटना, बिहार।

सुदेश पुत्र इंद्रदेव (25) निवासी सिल्वर सिटी कॉलोनी, थाना लोनी गाजियाबाद।

चंदन (28) पुत्र जनार्दन निवासी खोड़ा कॉलोनी, शंकर विहार, दुर्गा मंदिर, गाजियाबाद।

गौतम (25) पुत्र केशव प्रसाद मूल निवासी ग्राम प्रहलादपुर, थाना गोस्वारी, पटना, बिहार। हाल तिगड़ी, ग्रेटर नोएडा।

यह हुए घायल

अजय उर्फ चिंटू पुत्र सुरेंद्र प्रसाद निवासी खोड़ा कॉलोनी, शंकर विहार, गाजियाबाद।

कुलदीप यादव पुत्र हौसला प्रसाद निवासी खोड़ा कॉलोनी, शंकर विहार, गाजियाबाद।

राहुल यादव पुत्र शिवचरण यादव निवासी थाना बिसरक, ग्रेटर नोएडा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *