आजमगढ़ ब्रेकिंग : शहर कोतवाली से थोड़ी दूरी पर व्यापारी से चार लाख की लूट
1 min read
आजमगढ़। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के बदरका पुलिस चौकी अंतर्गत कटरा मोहल्ला निवासी गिलास पत्तल निवासी चंदन अग्रवाल के साथ बड़ा गणेश मंदिर के पास 3 लाख 92 हजार रुपए की लूट हुई है। पीड़ित चंदन ने बताया कि बैंक पैसा जमा करने के लिए निकला ही था कि गणेश मंदिर से लगभग 150 कदम की दूरी पर कोतवाली के सामने बंधे पर ही लूट हुई।
बताते चलें कि इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी लेकिन बड़ा सवाल ये है कि अपराधी आखिर फरार कैसे हो गए। कोतवाली से थोड़ी दूरी पर लूट को अंजाम देने में भी पुलिस से नहीं डरे।
