युवक चिल्लाता रहा, वह पीटते रहे… : VIDEO वायरल, SP ने साैंपी जांच; जानें पूरा मामला
1 min read
आजमगढ़। बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो हुआ है, जिसमें युवक को कुछ लोगों लाठी डंडे से पीटा रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने पर पुलिस भी हरकत में आ गई है। एसपी ग्रामीण ने उक्त मामले की जांच का निर्देश दिया है।
यह वीडियो फूलपुर कोतवाली क्षेत्र की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, उक्त युवक एक व्यक्ति के घर में घुस गया था। अब वह किस नियत से घुसा था इसकी जानकारी नहीं हो सकी। उसके घर में घुसने पर लोगों ने पकड़ उसे पकड़ लिया। इसके बाद लोगों ने उक्त युवक की जमकर पिटाई कर दी। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो के संबंध में जानकारी होने पर एसपी ग्रामीण ने उक्त मामले की जांच का निर्देश दिया। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक युवक के पीटे जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस मामले में एसएचओ फूलपुर को जांच करने का निर्देश दिया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
