शरद पवार को मिली Z+ सिक्योरिटी महाराष्ट्र में कोई नया समीकरण बनाने वाली है क्या?
1 min read
Vector illustration of the badge with breaking news.
महाराष्ट्र के दिग्गज नेता शरद पवार को केंद्र सरकार की तरफ से मिली Z+ सुरक्षा दी गई है. और ऐसा केंद्रीय एजेंसियों की ओर से खतरे के आकलन की समीक्षा के बाद किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय एजेंसियों ने संभावित खतरों की समीक्षा के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री 83 साल के शरद पवार के लिए हाई लेवल सशस्त्र वीआईपी सुरक्षा कवर की सिफारिश गई है – और उसी के आधार पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ से शरद पवार को जेड प्लस सिक्योरिटी कवर देने को कहा है.
माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में आरक्षण के मुद्दे पर मराठा और ओबीसी समुदाय के बीच उभरा तनाव भी शरद पवार की सुरक्षा बढ़ाये जाने की खास वजह हो सकती है. और इसीलिए केंद्र सरकार ने विधानसभा चुनावों में शरद पवार के चुनावी दौरों को देखते हुए उनकी सुरक्षा बढ़ाई है.
महाराष्ट्र में जल्दी ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, और उससे ठीक पहले ऐसा किया जाना इसके राजनीतिक निहितार्थ की तरफ खास इशारा करता है, भले ही इसके पीछे सीधे सीधे और सामान्य कारण क्यों न हों. इस बात से तो इनकार नहीं ही किया जा सकता कि केंद्र सरकार के इस कदम का कोई भी राजनीतिक प्रभाव नहीं होगा.