आजमगढ़ : बीयर की दुकान में हुई चोरी मामले में छ: आरोपी गिरफ्तार
1 min readसेल्समैन द्वारा रची गयी थी लूट का कहानी, आरोपियों ने बताया नये साल का जश्न मनाने के लिए दिया घटना को अंजाम
आजमगढ़। जनपद की मेंहनगर थाना पुलिस ने 12 दिसम्बर को हुई लूट की घटना के मामले का पर्दाफाश करते हुए मामले में आरोपी छ: अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के पास से तीस हजार रूपये, तमंचा-कारतूस बरामद किया गया है। इस मामले में सबसे बड़ी बात यह सामने आई है कि चोरी की घटना की कहानी खुद दुकान के सेल्समैन द्वारा रची गयी थी। पुलिस से पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे नये साल का जश्न मनाने के लिए इस चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल ने प्रेस वार्ता कर बताया कि थाना मेंहनगर में 12 दिसम्बर थाना क्षेत्र के जाफरपुर में एक बियर की दुकान के सेल्समैन आलोक राजभर उर्फ अभिषेक निवासी ग्राम पल्हनी थाना सिधारी द्वारा बताने के आधार पर से लूट होने की रिपोर्ट दुकान के मालिक द्वारा दर्ज कराई गई थी। मुखबिर की सूचना पर उक्त लूट मामले में प्रभारी निरीक्षक मेंहनगर द्वारा मंगवारा मोड़ से विषहम की तरफ जाने वाले सड़क पर करीब 200 मीटर आगे करीब 3.05 बजे छ: अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया। अभियुक्तों के पास से 30,000 रुपया नगद, 5 मोबाइल व घटना में प्रयुक्त 1 मोबाइल व एक तमंचा व एक जिन्दा कारतुस व 2 मोटर साइकिल बरामद किया गया। अभियुक्त सत्यम कुमार पुत्र गुलाब राम निवासी बुढ़नपुर थाना अतरौलिया द्वारा बताया गया कि बीयर की दुकान का सेल्स मैन मेरा दोस्त है उसने कहा कि मेरा मालिक ठीक नहीं है आज बीयर की बिक्री का पैसा मुझे मारपीट कर उठा ले जाओ, मंै मालिक को लूट की घटना बता दूंगा। आलोक के कहने पर हम लोगों ने दुकान पर पहुंचकर 28000 रुपया व दो पेटी बीयर तथा आलोक का मोबाइल लेकर चले गये थे। बीयर को 2000 रुपये मे बेच दिये थे। आलोक ने आज रुपये का बंटवारा करने के लिए बुलाया था। गिरफ्तार अभियुक्तों में आलोक राजभर उर्फ अभिषेक पुत्र शंकर राजभर निवासी पल्हनी थाना सिधारी, सत्यम कुमार पुत्र गुलाब राम निवासी बुढनपुर थाना अतरौलिया, सौरभ कुमार पुत्र जोखई राम निवासी बुढ़नपुर थाना अतरौलिया, साहिल राजभर उर्फ शिवम राजभर पुत्र राजेश राजभर निवासी रत्नावे थाना कप्तानगंज, विजय राजभर पुत्र रामचन्द्र राजभर निवासी पलया करौदी थाना अतरौलिया, साहिल राजभर पुत्र नन्दलाल राजभर निवासी पलया करौदी थाना अतरौलिया शामिल हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल ने बताया कि अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा नये साल की पार्टी को बेहतरीन ढंग से मनाने के लिए पैसों के इन्तजाम के बावत लूट की घटना को अंजाम दिया गया, जिसमें बीयर की दुकान पर सेल्समैन का काम करने वाला आलोक राजभर भी शामिल था।