Latest News

The News Complete in Website

आजमगढ़ : चित्रकला में माहिर जनपद की बेटी ने देश में मनवाया अपना लोहा

1 min read

चित्रकला को ही मैने अपना जीवन समर्पित किया है- वंशिका सेठ 

आजमगढ़। विसुअल आर्टिस्ट क्वालिफिकेशन प्रोफ़ेशनल लियोनार्डो डिप्लोमा इन फाइन आर्ट दिल्ली साथ ही साथ रामकथा पटचित्र 130 फिट पेंटिंग वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया के खिताब में भी पार्टिसिपेंट रह चुकी वंशिका सेठ ने कलकत्ता, अयोध्या, दिल्ली और इन्दौर की एक्सहिबिशन में भी अपना हुनर दिखाया है। वंशिका सेठ का कहना है चित्रकला को ही उसने अपना जीवन समर्पित किया है। वंशिका सेठ ने कहा ए.आइं टेक्नोलॉजी के इस दौर में हस्तकला की प्रतिभा कहीं न कहीं विलुप्त होती जा रही है मेरा यही उद्देश है कि मैं अपनी इस प्रतिभा को ज़्यादा से ज़्यादा लोगो तक पहुचाऊँ। हमारी संस्कृति में चित्रकला को जो सम्मान मिलता आया है आज और आगे भी ये बना रहे। युवाओ और उनके माता पिता को मैं यही कहना चाहूँगी की अगर कोई भी प्रतिभा है तो उसे दबाए नहीं और समाज तक पहुँचाए। वंशिका सेठ ने आगे कहा कि आज़मगढ़ में नये वर्ष के अवसर पर श्री राधाकृष्ण रैस्टोरेंट लछिरामपुर में मैंने पेंटिंग वर्कशॉप अयोजन किया है। वर्कशॉप मे आप में से कोई भी भाग ले सकता है इस वर्कशॉप में आपको आर्ट मटेरियल के साथ साथ स्नैक और बेवरेजेज का अनुभव मिलेगा और अपनी बनाई पेंटिंग आप साथ ले जायेंगे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *