Latest News

The News Complete in Website

आजमगढ़ : बहुजन समाज पार्टी ने किया धरना प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन

1 min read

विशाल धरना प्रदर्शन कर फूंका गया
आजमगढ़। संसद के शीतकालीन सत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर के ऊपर की टिप्पणी को लेकर बहुजन समाज पार्टी के द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन अंबेडकर पार्क कलेक्ट्रेट में किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ बलिराम पूर्व सांसद ने कहा कि जब तक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह माफी नहीं मांगते हैं। तब तक हम लोगों का यह विरोध प्रदर्शन चलता रहेगा। बसपा के पदाधिकारी का कहना है कि जिस तरह से आज सरकार लगातार डॉ भीमराव अंबेडकर का अपमान कर रही है यह हम लोग नहीं सहन करेंगे और निश्चित रूप से हम लोग लगातार विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे। इसके साथ ही बड़ी संख्या में बसपा के नेताओं और कार्यकतार्ओं ने हाथों में तख्तियां लेकर अमित शाह मुदार्बाद के नारे भी लगाए और उनके इस्तीफे की मांग की। इस दौरान पुतला फूंक आक्रोश व्यक्त किया गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सदन में दिए गए बयान के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती निदेर्शानुसार पूरे प्रदेश में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विरुद्ध की गई। टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन करने का निर्देश दिया था वही जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को नामित एक ज्ञापन सौंपा गया। इस धरना प्रदर्शन में काफी संख्या में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए संचालन जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार द्वारा किया गया मुख्य रूप से पदाधिकारियों में जगदीश शंकर यादव शामिल रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *