प्रेमिका के पति को मारने पहुंचे फार्च्यूनर सवार मनबढ़, ग्रामीणों ने दौड़ाकर पीटा
1 min readदो युवक भागे, एक पुलिस हिरासत में
संतकबीरनगर। एक गांव में सोमवार रात संतकबीरनगर जिले के रहने वाले तीन मनबढ़ फार्च्यूनर में सवार होकर प्रेमिका के पति को मारने पहुंचे थे। इस दौरान ग्रामीणों को इस बात की भनक लग गई। ग्रामीणों ने तीनों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस दौरान दो युवक भाग गए, जबकि एक को सहजनवां पुलिस को सौंप दिया। जानकारी के मुताबिक, सहजनवां के एक गांव के युवक की शादी छह माह पहले हुई थी। उसकी पत्नी का संतकबीरनगर निवासी एक युवक से प्रेम संबंध चल रहा था। वर्तमान समय में वह मायके में ही रह रही है और ससुराल आने से इन्कार कर रही थी। पति ने विदाई कराने का दबाव बनाया तो महिला ने अपने प्रेमी को उसकी पिटाई करने के लिए ससुराल भेज दिया।
सोमवार रात 11 बजे फार्च्यूनर से पहुंचे तीन मनबढ़ पति को दरवाजे पर बुलाकर पीटने लगे, जिसकी भनक ग्रामीणों को भी लग गई। ग्रामीण ने तीनों को पकड़कर जमकर धुनाई की। सभी शराब के नशे में थे। ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। सहजनवां पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा। शांतिभंग में आरोपी का चालान किया गया है।