Latest News

The News Complete in Website

यूपी में नौकरी: लेखपाल बनने का सुनहरा मौका, 7994 रिक्त पदों पर जल्द होगा अधियाचन, जानिए डिटेल

1 min read

लखनऊ। लेखपाल के 7994 रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया जल्द ही पूरी होगी। राजस्व परिषद ने इन पदों को भरने के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) को भर्ती प्रस्ताव (अधियाचन) भेज दिया है। इसमें सभी मंडलों और जिलों के रिक्त पदों को शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व में ही इन सभी रिक्त पदों को शीघ्र भरने के निर्देश दिए थे। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि अगले साल के पहले माह में ही इन पदों के लिए अधियाजन निकाला जाएगा। प्रदेश सरकार में कुछ माह पूर्व भी लेखपाल के पदों पर भर्ती हुई थी। प्रदेश में सहायक लेखाकार व लेखाकार के 1828 पदों व कनिष्ठ विश्लेषक खाद्य के 417 पदों पर चल रही भर्ती में आवेदक सभी अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने शार्ट लिस्ट किए गए अभ्यर्थियों का परिणाम मंगलवार को जारी किया है। आयोग के अनुसार इन भर्तियों के लिए निर्धारित मानक के अनुसार पदों के सापेक्ष 15 फीसदी अभ्यर्थी न होने की वजह से पीईटी 2023 के आधार पर शून्य या उससे कम नंबर पाने वाले अभ्यर्थियों को छोड़कर, सभी आवेदकों को लिखित परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी है। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि सहायक लेखाकार व लेखाकार भर्ती में 5169 व कनिष्ठ विश्लेषक खाद्य के लिए 4746 अभ्यर्थी शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा की तिथि कार्यक्रम, शुल्क जमा करने की सूचना अलग से वेबसाइट पर दी जाएगी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *