आजमगढ़ में घरौनी का वितरण कार्यक्रम, 730 गांवों के 43 हजार प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना कार्ड वितरित होंगे
1 min readआजमगढ़। प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत गांवों में घरौनी का वितरण शुक्रवार को किया जाएगा। इसके अंतर्गत जिला प्रशासन ने भी तैयारियां कर ली हैं। जिले के 730 गांवों के 43 हजार लोगों को प्रधानमंत्री स्वामित्व कार्ड का वितरण किया जाएगा। उक्त जानकारी एडीएम वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप में जुड़ते हुए प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना पर संबोधित करेंगे। जिले में 730 गांवों के 43 हजार संपत्ति कार्ड वर्चुअल वितरण किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अब तक एक लाख 53 हजार घरौनियों का काम पूरा किया जा चुका है।
इनमें से एक लाख 10 हजार लाभार्थियों को बाट दिया गया है। शुक्रवार को 730 गांवों के 43 हजार लोगों घरौनियां वितरित की जाएंगी। बताया कि जिला मुख्यालय पर 500 लोगों को घरौनियों का वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान भी शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि प्रशासन की तरफ से कार्यक्रम के आयोजन के लिए ग्रामीण अंचलों में सभी तहसीलों में भी आयोजन किया जाएगा। बताया कि प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना कार्ड के चलते आने वाले दिनों में शासन की तरफ से ग्रामीण परिवेश में तंत्र को मजबूत बनाने में सहायता मिलेगी। माना जा रहा है कि सभी गांवों में यह घरौनी ग्रामीणों के पास अपने मकान या अन्य संपत्ति का पूरा लेखा जोखा सरीखा होगा।