Latest News

The News Complete in Website

लक्ष्य पूरा करने में लापरवाही पर 16 अफसर सस्पेंड, चार एसडीओ को चार्जशीट

1 min read

मेरठ। राजस्व वसूली लक्ष्य पूरे नहीं करने और एकमुश्त समाधान योजना में लापरवाही पर एमडी पीवीवीएनएल ईशा दुहन ने पश्चिमांचल के विभिन्न जिलों के 20 बिजली अफसरों पर बड़ी कार्रवाई की है। निलंबित अफसरों में सहारनपुर के एक अधीक्षण अभियंता समेत चार अधिशासी अभियंता शामिल हैं। मेरठ में दो अवर अभियंता भी निलंबित किए गए हैं। एमडी ने बताया कि एकमुश्त समाधान योजना में ओटीएस पंजीकरण, मासिक राजस्व प्रगति, रेड राजस्व निर्धारण, बिलिंग, लाइनलॉस, लॉन्ग अनपेड, भार वृद्धि, राजस्व निर्धारण वसूली आदि की प्रगति में खराब परफॉरमेंस पर कार्रवाई की है। विद्युत वितरण मंडल प्रथम सहारनपुर अधीक्षण अभियंता महेश कुमार अहिरवार को निलंबित किया गया है। विद्युत वितरण खंड नकुड़ अधिशासी अभियंता देवेंद्र गुप्ता, अधिशासी अभियंता बबराला महेश चंद विश्वकर्मा, अधिशासी अभियंता गढ़मुक्तेश्वर आनंद गौतम तथा अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड तृतीय (शिकारपुर) बुलंदशहर अनीष कुमार माथुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। मेरठ में अधीक्षण अभियंता शहर प्रशांत कुमार ने भी दो अवर अभियंताओं को भी खराब प्रगति पर निलंबित कर दिया। पश्चिमांचल के 11 जेई, एक एसई, चार एक्सईएन समेत कुल 16 अफसर सस्पेंड किए गए हैं। चार एसडीओ को चार्जशीट दी गई है। कुल 20 अफसरों पर कार्रवाई हुई है।

पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन ने बताया, सभी जनपदों के अधिकारी अभियान चलाकर ओटीएस व अन्य लक्ष्यों को प्राप्त करना सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य है। निरंतर निर्देशों एवं समीक्षा के उपरांत भी कोई सुधार परिलक्षित नहीं होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *