Latest News

The News Complete in Website

कैब से स्कूटी टकराने पर चढ़ा महिला का पारा

1 min read

चालक को कैब से खींचकर निकाला, एक मिनट में जड़े 20 थप्पड़
लखनऊ। लखनऊ के आशियाना में शनिवार दोपहर कैब से स्कूटी के टकराने के विरोध पर महिला का पारा चढ़ गया। उन्होंने जानकीपुरम निवासी ओला चालक सुनील शर्मा को करीब 20 थप्पड़ जड़ दिए। कैब में सवार दंपती से भी हाथापाई की। पुलिस ने महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मूलरूप से कानपुर नगर के रहने वाले सुनील शर्मा के मुताबिक दोपहर पौने दो बजे वह मानस नगर निवासी सिद्धार्थ द्विवेदी व उनकी पत्नी को लेकर जनेश्वर मिश्र पार्क जा रहे थे। आशियाना में पकरी के पुल की सर्विस लेन पर कैब में पीछे से स्कूटी टकरा गई। आरोप है कि स्कूटी सवार किशोरी से विरोध जताया तो उसकी मां मंजू ने गाली-गलौज शुरू कर दी। उन्हें कैब से खींचकर बाहर निकाला और थप्पड़ जड़ने शुरू कर दिए। दंपती ने बीच-बचाव किया तो मंजू ने उनसे भी हाथापाई की। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई। शाम करीब पांच बजे कैब चालक के साथी भी वहां पहुंच गए। सुनील का आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई के बजाए उन पर समझौता करने का दबाव डालना शुरू कर दिया। इससे नाराज पीड़ित के साथियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। कैब में बैठे दंपती ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसमें साफ नजर आ रहा है कि महिला ने चालक को एक मिनट में करीब 20 थप्पड़ जड़े हैं। इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह के मुताबिक पीजीआई इलाके की वृंदावन कॉलोनी निवासी मंजू अपनी बेटी को लेकर स्कूल से आ रही थी। तभी दोनों पक्षों में टक्कर को लेकर विवाद हुआ था। महिला ने भी कार चालक के खिलाफ अभद्रता का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। एसीपी कैंट अभय प्रताप मल्ल के मुताबिक कैब चालक की तहरीर पर महिला के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले की तफ्तीश चल रही है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *