Latest News

The News Complete in Website

अब मुकेश चंद्र बहराइच के नए मुख्य विकास अधिकारी

1 min read

बहराइच। उत्तर प्रदेश शासन ने आईएएस अधिकारी मुकेश चंद्र को जिले का नया मुख्य विकास अधिकारी बनाया है। श्री चंद्र यहां मुख्य विकास अधिकारी पद पर तैनात रही रम्या आर का स्थान ग्रहण करेंगे। नए मुख्य विकास अधिकारी के रूप में मुकेश चंद्र का नाम प्रकाश में आते ही विकास भवन का वातावरण बदल गया। सभी समूह के रूप में इकट्ठा होकर नए मुख्य विकास अधिकारी के मिजाज पर चर्चा करने लगे कोई उन्हें हंसमुख और व्यवहार कुशल बता रहा था जबकि कुछ उन्हें सख्त और लोगों से दूरी बनाकर रखने वाला अधिकारी बता रहा था। दूसरी तरफ विकास भवन में एक समूह ऐसा भी था जो अब तक तैनात रहीं मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर के कार्यों की समीक्षा कर रहा था।
वैसे बहराइच में सीडीओ के रूप में तैनात होने से पहले मुकेश चंद्र उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड में संयुक्त प्रबंध निदेशक के रूप में तैनात रहे। बहराइच का सीडीओ पद काफी चुनौतीपूर्ण माना जाता है क्योंकि यह बहराइच के आकांक्षी जनपदों में से एक है। इसके अतिरिक्त सीमावर्ती जनपद होने के कारण यह बार्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत आच्छादित है। इसके अतिरिक्त विकास संबंधी और भी तमाम सी योजनाएं संचालित हैं। इन योजनाओं का कुशलता पूर्वक संचालन करना अपने आप में काफी चुनौतीपूर्ण है। इन चुनौतियों का सामना नवागंतुक मुख्य विकास अधिकारी किस प्रकार करते हैं यह उनकी कार्यशैली देखने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *