मथुरा में आफत की बारिश: कान्हा की नगरी का हाल चौंकाने वाला, दो घंटे की बारिश में हुआ ये हाल
1 min read
मथुरा। ब्रज में सीएम के आगमन से 48 घंटे पूर्व शुक्रवार को आफत भरी बारिश हुई। सुबह सात से साढ़े नौ बजे के बीच हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित कर दिया। भूतेश्वर अंडरपास और नया बस अड्डा अंडरपास पर चार से पांच फुट पानी भर गया। इसके कारण इन दोनों जगह पर रास्ते बंद हो गए। पुलिस भर्ती परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों की परीक्षा छूट गई। वह केंद्रों तक ही नहीं पहुंच सके। कई अभ्यर्थी परीक्षा छूटने के कारण रोने लगे। उन्होंने कहा कि इतनी मेहनत परीक्षा को लेकर की थी, मगर सब अरमान इस जलभराव में डूब गए।
बारिश के कारण शहर के हर हिस्से में जलभराव होने से शहरवासियों को जाम की समस्या भी झेलनी पड़ी। भूतेश्वर और नया बस अड्डा अंडरपास के नीचे जलभराव से ट्रैफिक को स्टेट बैंक और भूतेश्वर चौराहा से भरतपुर गेट, जंक्शन रोड से गुजारा गया। इसके चलते यहां जाम लग गया। भैंस बहोरा में सड़क पर कई फुट तक पानी भर गया। इससे यहां पैदल राहगीरों से लेकर वाहन चालक तक भारी परेशानी से गुजरे। वहीं, होली गेट, अंतापाड़ा, अंबाखार, सुभाष नगर, आर्य समाज रोड, छत्ता बाजार, कोतवाली रोड आदि शहर के पुराने इलाकों में पानी भर गया। दूसरी ओर भूतेश्वर से लेकर कंकाली रोड, बीएसए कॉलेज रोड, नया बस अड्डा, चंद्रपुरी, आगरा-दिल्ली हाईवे के बाईपास, उद्योग एरिया, महोली रोड आदि इलाके जलमग्न हो गए।
शहर के नरहोली चौराहा से धौली प्याऊ होते हुए जंक्शन की ओर आने वाले मार्ग पर जगह-जगह पानी भर गया। यह सड़क पहले से कई इलाकों में टूटी पड़ी है। जलभराव होने से दो पहिया वाहन चालक इसके गड्ढों में गिरकर घायल हो गए। यही हालत महोली रोड की रही। यहां भी जलभराव के साथ ही लोगों को टूटी सड़क ने लोगों को परेशान किया।