होटल में मिला युवक का अर्द्धनग्न शव
1 min readदोस्तों संग की थी न्यू ईयर पार्टी, दो कमरे थे बुक…बाहर से आई थी युवती
कानपुर। कानपुर के नजीराबाद थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल में दोस्तों संग न्यू ईयर की पार्टी मनाने गए युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव बाथरूम में अर्द्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला। पार्टी के दौरान हुई घटना से दोस्तों के होश उड़ गए। परिजनों ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा।
सूचना पर फॉरेंसिक टीम संग मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए। इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। चमनगंज के भन्नानापुरवा निवासी दिव्यांग अवधेश गुप्ता का इकलौता बेटा गौरव गुप्ता (22) स्वरूपनगर स्थित एक कैफे में काम करता था। परिवार में मां संगीता हैं।
चाचा ने बताया कि एक जनवरी को गौरव अपने दोस्त सत्यम, ऋतिक, कुनाल, उदय व एक अन्य के साथ गुमटी स्थित एवीएस ग्रांड होटल में पार्टी मनाने गए थे। जहां उन लोगों ने दो अलग-अलग कमरे बुक किए। देर रात तक वहां जमकर नशेबाजी हुई। इसके बाद वह लोग देर रात गौरव गुप्ता को छोड़कर निकल लिए।
वह लोग कुछ दूर पहुंचे ही थे, कि ऋतिक ने अपना मोबाइल चार्जर होटल के कमरे में भूलने की बात बताई। इसके बाद वह होटल वापस पहुंचे, जहां वह कमरे के बाथरूम में अर्द्धनग्न हालत में पड़ा मिला। सारे दोस्त उसे आनन फानन में कार्डियोलॉजी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने दोस्तों पर होटल में विवाद के बाद हत्या का आरोप लगाया है। नजीराबाद थाना प्रभारी अमान सिंह ने बताया कि होटल में न्यू ईयर की पार्टी करने दोस्त गए थे, जहां एक युवक की मौत हुई है। प्रथम दृष्टया शराब के ओवरडोज के कारण घटना हुई है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
कॉर्डियोलॉजी में डॉक्टरों ने जब दोस्तों से कहा कि एक घंटा पहले ही गौरव की मौत हो चुकी है। तो दोस्त अस्पताल में ही हंगामा करने लगे। प्रबंधन ने इसकी सूचना स्वरूपनगर पुलिस को दे दी। फोर्स संग मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर सूर्यबली पांडेय ने युवकों से बातचीत के बाद नजीराबाद पुलिस को घटना की दी गई। तब नजीराबाद पुलिस को घटना की जानकारी हुई।
इंस्पेक्टर के अनुसार जांच में कमरे में तेज पंखा चल रहा था। युवक गौरव पूरी तरह से भीगा हुआ था। हालांकि, मौत की आशंका शराब के ओवरडोज लग रही है। लेकिन और गहनता से जांच के लिए होटल के और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इन पांच दोस्तों के अलावा और कौन-कौन कमरे में दाखिल हुआ। पुलिस को फुटेज में कई चीजें मिली हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि युवक और दोस्तों ने होटल के दो कमरे बुक किए थे। शराब पार्टी के बाद वहां पर एक युवती भी पहुंची थी, लेकिन देर रात इस घटना से होश उड़ गए। अब वह उसके दोस्तों पर आरोप लगा कि इस कारण वह पोस्टमार्टम हाउस में बचते नजर आए। पुलिस उन लोगों से पूछताछ कर रही है।