आजमगढ़ ब्रेकिंग: लापरवाही पड़ी भारी अहरौला थानाध्यक्ष किए गए लाइन हाजिर
1 min read
आजमगढ़। अहरौला थाना के माहुल क्षेत्र के शमसाबाद में मंजूसा नदी के पुल के पास काट कर फेंके गए गोवंश मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने थानाध्यक्ष अहरौला मनीष पाल को बुधवार देर शाम लाइन हाजिर कर दिया।
शमसाबाद मंजूषा पुल के पास नदी के किनारे मिले गोवंश के मांस को बिना किसी कार्यवाही के दफन कराना मनीष पाल के लिए भारी पड़ गया।देर शाम तक अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने दफन मांस को निकलवाने के बाद अहरौला पुलिस को इस संबंध में अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश देते हुए जांच रिपोर्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सौंप दिया। जांच में दोषी पाए जाने पर और कर्तव्य पालन में लापरवाही करने के आरोप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने मनीष पाल को लाइन हाजिर कर दिया।
