Latest News

The News Complete in Website

आजमगढ़ : हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने लगाया जाम

1 min read

अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम हुआ समाप्त

आजमगढ़- फूलपुर। बीती रात नेवादा गांव में लूट की नियत से हुई हत्या के विरोध में गुरुवार की शाम परिजनों ने ग्रामीणों के साथ फूलपुर के माहुल तिराहे पर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जाम लगा दिया। जाम लगने से पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है। कोतवाल फूलपुर सच्चिदानंद लोगों को समझाने में लगे रहे।

बीती रात लगभग आठ बजे खुरासो बाजार से बाइक से दीपचंद राजभर पुत्र राम पलट व विजई पुत्र चुन्नू अपने घर शेखबलिया जा रहे थे। नेवादा गांव में दूर संचार टावर के पास चार-पाँच की सख्या खड़े अपराधियो ने बाइक सवारों को लाठी डंडे और हाकी से बुरी तरह मारकर जख्मी कर दिया। इसके बाद बाइक सहित पैसा आदि लेकर मोके से फरार हो गए। शोर शराबा सुनकर अगल बगल के ग्रामीण मोके पर पहुँच गए। गांव का ही देखकर आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर ले गए। जहाँ डॉक्टरों ने दीपचंद राजभर 40 पुत्र रामपलट निवासी नेवादा को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल विजई 38 पुत्र चुन्नू निवासी शेखवलिया का सुदनीपुर स्थित प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने दीपक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।दीपक की मौत से उनकी मां, पत्नी, बेटी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। दीपक के पास 2 बेटी एक बेटा है। बेटा शनि राजभर की शादी हो गयी है। पंजाब के लोधियाना शहर में मजदूरी करता है। बड़ी बेटी खुशी की शादी तय कर रखा था। इस वर्ष 4 जून को शादी थी। तीसरी अंकिता है। बेटियों की दहाड़ सुनकर उपस्थित ग्रामीणों की आँख नम हो जा रही है। ग्रामीणों सहित परिजनों का कहना है कि मारपीट कर लूट हुई है। जाम की सूचना पर पहुँचे एसडीएम फूलपुर सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद, पारिवारिक लाभ, पात्र होने पर आवास और गांव में जमीन होने पर जमीन का आवंटन पर किया जाएगा। एसडीएम के आश्वासन पर परिजन मानें।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *