आजमगढ़ में टावर लगाने के नाम पर मांगी OTP, न देने पर महिला प्रधान से की बदतमीजी
1 min read
आजमगढ़। आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र में मौसम विभाग का टॉवर लगाने के नाम एक एजेंट द्वारा महिला प्रधान से बदतमीजी की गई। इसकी शिकायत करने पर एजेंट फरार हो गया। थाना क्षेत्र के कई ग्राम पंचायत में एक एजेंट द्वारा फसल बीमा योजना के तहत मौसम विभाग का टावर लगाने के नाम पर एक आदेश दिखा कर लोगों से ओटीपी मांगी जा रही है। वहीं, ओटीपी न देने की स्थिति में एजेंट द्वारा एक महिला ग्राम प्रधान से बदतमीजी भी की गई।
स्थानीय लोगों के पहुंचने पर वह एजेंट तमाम तरह की धमकियां देने लगा और अपने उच्च अधिकारियों से बात करने की बात कहने लगा। इस दौरान मौका पाकर कथित एजेंट वहां से फरार हो गया। इस संदर्भ में जब उस एजेंट से उसके दिए गए नंबर पर बात की गई तो उसने अपनी गलती स्वीकारते हुए अपने उच्च अधिकारी का नंबर दिया। इस नंबर पर बात की गई तो एक व्यक्ति ने बताया कि योजना के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक मौसम विभाग का छोटा टावर लगाना है। उसके लिए जगह का सर्वे चल रहा है। इस संदर्भ में खंड विकास अधिकारी ने बताया कि शायद कोई योजना आई होगी, जिसके तहत मौसम विभाग का टावर लगाना है। यहां एक टावर पहले से लगा हुआ है, बाकी जगह की जानकारी नहीं है।
कृषि विभाग के एडियो पंचायत ने बताया कि अभी इस तरह की कोई जानकारी नहीं है। वहीं, ग्राम सचिव ने भी बताया कि इस तरह की जानकारी नहीं है। इसके बारे में पता किया जाएगा। सवाल यह खड़ा होता है कि अगर भारत सरकार की कोई योजना ग्राम पंचायत स्तर पर लागू हो रही है तो उसकी जानकारी ग्राम प्रधान को क्यों नहीं है।
