40 साल बाद मिली सड़क तो नेतपुर वासियों के खिल उठे चेहरे
1 min read
गाजीपुर,मऊ,बलिया के लोगों के लिए पीजीआई आना हुआ आसान
सपा के गढ़ में योगी की हुई जय जयकार
जहानागंज आजमगढ़। विकासखंड के नेतपुर ग्राम सभा में 90 मीटर सड़क लोगों के लिए जहां मुसीबत बन गई थी वहीं गाजीपुर बलिया मऊ के लोगों को भी आने में काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता था। लगभग 40 साल से इस सड़क को लेकर के क्षेत्रवासी काफी परेशान होकर के अधिकारियों की गणेश परिक्रमा कर रहे थे लेकिन योगी सरकार के आने के बाद योगी सरकार के पूर्व एमएलसी यशवंत सिंह के अथक प्रयास के बाद सड़क बनने की उम्मीद लोगों को जाग गई पूर्वांचल के नेता यशवंत सिंह यूं ही नहीं शुमार हैं क्षेत्र की छोटी बड़ी समस्याओं को लेकर वह सरकार के कानों तक पहुंचा कर लोगों को सुविधा दिलाते हैं तभी तो 40 साल बाद 90 मीटर की सड़क 10 जनवरी से बनना शुरू हो गई जिसे लेकर पूरे जहानागंज वासियों ने योगी सरकार की जय जयकार कर रहे हैं तो वहीं पूर्व एमएलसी यशवंत सिंह का भी धन्यवाद दे रहे हैं इस सड़क के बनने से काफी लोगों को फायदा मिलेगा राजकीय मेडिकल सुपर फैसेलिटीज अस्पताल चक्रपानपुर जाने के लिए अब लोगों को काफी सुविधा मिल जाएगी।
वहीं क्षेत्र के प्रबंधक सुनील सिंह राम सागर सरोज प्रेम सिंह गणेश जायसवाल ने बताया कि चालीस सालों से दर्जनों गांवों के लोगों के आने जाने में काफी समस्या थी लेकिन आज सड़क बनना शुरू होने से क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है सड़क पर लोग उपस्थित होकर एक दूसरे मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया और योगी, यशवंत के धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जिन्दाबाद के नारे लगाए उपस्थित लोगों ने एक सुर में कहा कि पीजीआई मरीज दिखाने जाना हुआ आसान
इस मौके पर सागर सरोज यशवंत सिंह विजय कुमार चन्द्रिका राम राम प्यारे राम पारस प्रहलाद नंदलाल आदि लोग उपस्थित रहे।
