आजमगढ़ में चोरों का दुस्साहस: एक रात में 7 स्थानों को बनाया निशाना
1 min read
मकान में की चोरी; कई दुकानों का तोड़ा ताला
आजमगढ़। जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के दददन नगर बाजार में चोरों ने घर सहित कुल सात स्थानों पर धावा बोल दिया। हालांकि इस दौरान चोर चार स्थानों पर ही चोरी की घटना को अंजाम देने में सफल हुए। पीड़ित पक्ष की तरफ से थाने में तहरीर दे दी गई है। पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। एक साथ हुई चार चोरियों के कारण आसपास के लोगों में भय का माहौल है।
जानकारी के अनुसार दददन नगर बाजार में अंजनी सिंह के मकान में घर का मेन गेट के चैनल का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने अंदर प्रवेश कर चोरी की। घर के अंदर चार कमरों का ताला तोड़कर जेवरात सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। चोरी गए सामान की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है। इस मामले में मकान मालिक अंजनी सिंह के भतीजे धीरज सिंह ने थाने में तहरीर दी है। वहीं, विजय यादव के ग्राहक सेवा केंद्र का ताला तोड़ कर चोर अंदर घुसे लेकिन उन्हें कुछ मिला नहीं। इसके बाद चोर गोवर्धन सेठ के आभूषण की दुकान का ताला तोड़कर कर अंदर गए। वहां भी चोरों के हाथ कुछ नहीं लगा। चोर राम सिंह के आदर्श मेडिकल स्टोर का सीसीटीवी तोड़ दिए। इसमें एक चोर सीसीटीवी में कैद हो गया है। उधर, अमित ज्वेलर्स का ताला तोड़ने में चोर नाकाम रहे। वहीं, पारस मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर अंदर घुसे लेकिन मौके से चोरी करने में असफल रहे। बाजार में स्थित जायसवाल जनरल स्टोर का भी ताला तोड़ने में चोर नाकाम रहे। चोरी की इस घटना से क्षेत्र और बाजार में भय का माहौल है। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करके वापस चली गई। थाना अध्यक्ष निजामाबाद हीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
