Latest News

The News Complete in Website

पवित्र संस्थाओं के माध्यम से जनसेवा का कार्य समाज को सशक्त बनाता है- सुनील कुमार धनवंता, (आई ए एस)

1 min read

अघोर शोध पीठ एवं शोध सेवा संस्थान,क्रीं कुण्ड, वाराणसी के बैनर तले हुआ कम्बल वितरण कार्यक्रम

आजमगढ़। अघोराचार्य बाबा कीनाराम की पावन तपोस्थली क्रीं कुण्ड के तत्वावधान में स्थापित सर्वेश्वरी समूह के अघोर शोध एवं सेवा संस्थान वाराणसी के पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम जी के निर्देश पर अघोर संस्थान के मानव कल्याण पर आधारित 19 सूत्री कार्यक्रम में से एक वंचितों को कम्बल वितरण का कार्यक्रम माँ महामैत्रायणी योगिनी के परिनिर्वाण दिवस पर,सदर शाखा द्वारा, सिंहपुर ग्राम में यूनियन बैंक के सामने सम्पन्न हुआ जहाँ लगभग 250 गरीबों को कम्बल वितरण किया गया।

मुख्य अतिथि जॉइंट मजिस्ट्रेट सदर सुनील कुमार धनवंता ने इस अवसर पर कहा कि जनसेवा ईश्वर की सेवा है जहां लोकसेवा के माध्यम से अधिकारी वर्ग सुशासन के कार्य में लगा होता है वहीं ऐसी पवित्र संस्थाओं के माध्यम से ही जनसेवा वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुंच सकती है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता रामजन्म सिंह ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बाबा सिद्धार्थ गौतम जी के 19 सूत्री कार्यक्रम के प्रति अपनी आस्था प्रकट करते हुए उन्हें बाबा किनाराम का अवतरण बताया। कीनाराम जन्मस्थल रामगढ़ चंदौली से आये मेजर अशोक सिंह ने कहा कि पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम के निर्देश पर जनसेवा के कार्यक्रम निरन्तर जारी रहेंगे।

इस अवसर पर रामपुर निवासी सर्वेश्वरी समूह के सर्वकालिक मंत्री रहे स्व0 उदयभान सिंह नन्दी जी के प्रति श्रद्धा सुमन भी अर्पित किया गया। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि उदयभान सिंह नन्दी जी की धर्मपत्नी श्रीमती शारदा सिंह जी ने भी कम्बल वितरण का कार्य अपनी देख रेख में सुनिश्चित करते हुए अपने पति के संकल्पों को पूरा होते देख संतोष जताया।

कार्यक्रम में अघोर पीठ से सन्नद्ध नीरज सिंह ने अघोर शोध एवं सेवा संस्थान के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए इसे मानवता के रक्षण के लिए अपरिहार्य बताया।

कार्यक्रम के व्यवस्थापक सदर शाखा के प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम के निर्देश पर अघोर पीठ और सर्वेश्वरी समूह के जनकल्याण आधारित कार्यक्रम जनपद और बड़े पैमाने पर होते रहेंगे।

कार्यक्रम का संचालन बृजभान सिंह एवं डॉ0 पंकज सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह,सुरेन्द्र सिंह,लालबहादुर सिंह,गजराज प्रसाद,लाभार्थियों के ग्राम प्रधान,और आस पास का जनमानस भारी समूह में उपस्थित रहा।कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण का कार्य सुनिश्चित किया गया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *