भले ही हमसे मंत्रालय ले लिया जाए लेकिन…
1 min read
कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद के इस बयान के बाद बढ़ी राजनीतिक हलचल
गोरखपुर। निषाद पार्टी का 12वां संकल्प दिवस सोमवार को मनाया गया। सिक्टौर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहा कि निषादों के आरक्षण के लिए हमेशा अडिग था और आगे भी रहूंगा। कहा कि हमसे चाहे मंत्रालय ले लिया जाए लेकिन हमारे समाज को आरक्षण दे दिया जाए।
कार्यक्रम के पहले पादरी बाजार पार्टी कार्यालय से जुलूस के साथ डॉ. संजय निषाद गोलघर होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचे। मंच पर उन्हें माला पहनाकर व गदा भेंट कर सम्मान किया गया। उन्होंने कहा कि 2013 में हमने निषादराज के किले पर समाज की सेवा के लिए संकल्प लिया था, जिसे पूरा करने का प्रयास कर रहा हूं।
उन्होंने कहा कि राम व निषादराज एक ही गुरुकुल में पढ़ते थे। राम मंदिर बना है तो निषादराज का मंदिर क्यों नहीं बन सकता है। उन्होंने संविधान का जिक्र किया, बताया कि संविधान के अनुसार निषादों को आरक्षण मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीएम योगी जिस दिन आरक्षण की आवाज हमारे लिए उठाएंगे उस दिन आरक्षण मिल जाएगा।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने हमें सताया था। रेल रोको आंदोलन के बाद योगी ने ही मेरा साथ दिया। 2027 निषादाें का होगा। 2027 में योगी की हम लोग ही नैया पार कराएंगे। उन्होंने कहा कि मुझे सीएम बनाने का नारा लग रहा है यह कार्यकर्ताओं का प्यार व उनकी इच्छा बयां कर रही है। सीएम योगी हमारे अभिवावक हैं। मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि आपका वोट ही हमारी ताकत है।