Latest News

The News Complete in Website

मण्डलायुक्त ने की मण्डल के जनपदों में निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा

1 min read

पॉंच परियोजनाओं की गुणवत्ता और प्रगति की जॉंच सीडीओ की अध्यक्षता में गठित समिति के माध्यम से कराये जाने के दिये निर्देश

             आज़मगढ़। मण्डलायुक्त विवेक ने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया है कि उनके द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों में जिन परियोजनाओं का कार्य पूर्ण हो गया है, उसकी तत्काल फीडिंग पोर्टल पर कराना सुनिश्चित करें, ताकि मण्डल एवं जनपद की रैंकिंग में सुधार हो सके। वह शुक्रवार को देर सायं अपने कार्यालय सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्यमन्त्री डैशबोर्ड के आधार पर मण्डल के जनपदों में एक करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। समीक्ष में पाया गया कि जनपदों में कई परियोजनायें शत प्रतिशत पूर्ण हैं, परन्तु पोर्टल पर फीडिंग नहीं कराये जाने के कारण सीएमआईएस (चीफ मिनिस्टर इन्फार्मेशन सिस्टम) पर अपूर्ण प्रदर्शित हैं, जिससे जनपद मण्डल की रैंकिंग प्रभावित हो रही है। मण्डलायुक्त ने इस स्थिति पर असन्तोष व्यक्त किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल इस दिशा में अपेक्षित कार्यवाही कराने का निर्देश दिया। संस्थावार निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा में कार्यदायी संस्थान एनपीसीसी द्वारा जनपद बलिया में सीएचसी सुखपुरा, सीएचसी सहतवार एवं सीएचसी बसुधरपार में 50 शैय्या फील्ड हास्पीटल का कार्य पूर्ण बताया गया। इसी प्रकार उप्र राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा कराये जा रहे कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बेलहरी का कार्य धनराशि अवमुक्त होने के बावजूद काफी विलम्बित तथा भौतिक प्रगति काफी कम पाई गयी। मण्डलायुक्त ने इस स्थिति पर असन्तोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि इन चारों परियोजनाओं की जॉंच हेतु मुख्य विकास अधिकारी बलिया की अध्यक्षता में अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग बलिया एवं सहायक अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग बलिया की एक समिति गठित की जाय। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी बलिया को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अन्दर इन चारों परियोजनाओं की गुणवत्ता और अद्यतन प्रगति की जॉंच का आख्या एक सप्ताह के अन्दर प्रस्तुत करें। इसी प्रकार उन्होंने जनपद में आजमगढ़ में भी सीडीओ आजमगढ़ की अध्यक्षता में अधिशासी अभियनता लोक निर्माण विभाग व सहायक अभियनता, ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा की समिति गठन कर कार्यदायी संस्था उप्र राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड लखनऊ द्वारा कराये जा रहे राजकीय बालिका डिग्री कालेज फूलपुर की गुणवत्ता और कार्य की प्रगति की जॉंच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी बलिया ने जननायक चन्द्रशेख विश्वविद्यालय बलिया के प्रथम फेज के भवनों के निर्माण कार्य में कार्यदायी विभाग लोक निर्माण विभाग, निर्माण खण्ड-5 आजमगढ़ के अधिशासी अभियन्ता की कार्यशैली के सम्बन्ध कतिपय बिन्दुओं पर शिकायत की गयी, जिस पर मण्डलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। इसी प्रकार पर्यटन विभाग द्वारा समय अवधि व्यतीत हो जाने के उपरान्त तीनों जनपदों में कुल चार परियोजनाओं को पूर्ण नहीं कराया गया है तथा पूर्व में इन कार्याें की प्रगति शत प्रतिशत तथा बाद में प्रगति 90 प्रतिशत फीड कराई है। मण्डालयुक्त विवेक ने गलत फीडिंग कराये जाने को गंभीरता से लेते हुए उप निदेशक, पर्टन से इस सम्बन्ध में स्पष्टीकरण तलब किया। उन्होंने समस्त कार्यदायी संस्थाओं से कहा कि कार्य पूर्ण कराये जाने की जो समय सीमा बताई गयी है, उसके अन्दर कार्य अवश्य पूर्ण करा लिये जायें तथा कार्य मानक के अनुसार गुणत्तापूर्ण होने चाहिए। उन्होने आगाह किया कि यदि कार्य समय सीमा के बाद लम्बित अथवा गुणवत्ता के विपरीत पाया जायेगा तो सम्बन्धित अधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

इस बैठक में जिलाधिकारी आजमगढ़ नवनीत सिंह चहल, जिलाधिकारी मऊ अरुण मिश्र, जिलाधिकारी बलिया अरुण कुमार लक्षकार, सीडीओ मऊ प्रशान्त नागर, सीडीओ बलिया ओजस्वी राज, अपर आयुक्त-प्रशासन शमशाद हुसैन, संयुक्त विकास आयुक्त धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य अभियन्ता लोनिवि योगेन्द्र सिंह, मुख्य अभियन्ता विद्युत नरेश कुमार, मण्डलीय अर्थ एवं संख्या अधिकारी डा. नीरज श्रीवास्तव व हेमन्त कुमार सहित अन्य विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित थे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *