आजमगढ़ में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया बाल विकास परियोजना का क्लर्क, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई
1 min readआजमगढ़। आजमगढ़ जिले के पवई विकासखंड में एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को वरिष्ठ लिपिक को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। यह रिश्वत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को अगली प्रोत्साहन राशि की किस्त भेजने के लिए मांगी गई थी। लिपिक की गिरफ्तारी के बाद बाल विकास परियोजना कार्यालय में हड़कंप मच गया।
जानकारी मुताबिक क्षेत्र के नाटी गांव निवासी रामेश्वर की पत्नी सुषमा पवई ब्लाक स्थित आंगनबाड़ी केंद्र नाटी में कार्यकर्ता हैं। उन्हें हर साल प्रोत्साहन राशि मिलती है। पिछले दो साल से लिपिक रामफेर पांडेय द्वारा राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए राशन पुष्टाहार प्रोत्साहन राशि नहीं दिया जा रहा था।
सुषमा ने जब प्रोत्साहन राशि की मांग की तो किस्त जारी करने के लिए लिपिक रामफेर पांडेय ने पांच हजार रुपये रिश्वत मांगी। सुषमा ने इसकी जानकारी अपने पति रामेश्वर को दी। रामेश्वर ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की। टीम ने मामले की जांच कर छापेमारी की योजना बनाई।
टीम ने मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे सुषमा को कलर लगा पांच हजार रुपये वरिष्ठ लिपिक को कार्यालय में देने को भेजा। जैसे ही लिपिक रामफेर ने पांच हजार की रिश्वत ली तो उसे टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। यह रिश्वत आंगनबाड़ी कार्यकत्री को अगली प्रोत्साहन राशि की किस्त भेजने के लिए मांगी गई थी।