सवाल पूछने का जो अधिकार विधायिका जनप्रतिनिधियों को देती है, सूचना का अधिकार वही शक्ति जनता को देता है – सूचना आयुक्त वीरेंद्र प्रताप सिंह
1 min read
Oplus_0
आजमगढ़ के जर्नलिस्ट क्लब के संवाद कार्यक्रम में बोले सूचना आयुक्त
सूचना आयोग जिलों में करेगा आरटीआई कानून के सही प्रयोग का प्रचार-प्रसार, लगेगा कार्यशाला
आजमगढ़। ‘सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 आम नागरिक को भी सरकार और उसके सिस्टम से सवाल पूछने का वहीं अधिकार देता है, जो संसद और विधानमंडल के सदस्यों को विधायिका देती है। जनता को इस अधिकार का प्रयोग करके समाज के नवोत्थान में अपनी महती भूमिका निभानी चाहिए। इन्हीं उपक्रमों से भारतीय जनतंत्र और उसके सभी अंग जवाबदेह, पारदर्शी तथा समावेशी बनेंगे।’
उक्त संबोधन राज्य सूचना आयुक्त माननीय वीरेंद्र प्रताप सिंह जी ने आजमगढ़ आगमन पर जर्नलिस्ट क्लब के संवाद कार्यक्रम में किया। उन्होंने सूचना का अधिकार कानून की ताकत पर ना केवल विस्तार से प्रकाश डाला बल्कि आयोग द्वारा किये जा रहे प्रयासों और सकारात्मक परिवर्तनों को भी रेखांकित किया। उन्होंने मीडिया के सवाल पर कहा कि हम सभी नोडल आयुक्तों ने यह तय किया है कि सूचना आयोग लखनऊ के बाहर जिलों में भी इस कानून के प्रयोग का व्यापक प्रचार-प्रसार करे। जिससे सरकार और सिस्टम ज्यादा जवाबदेह बनें और एक मजबूत लोकतांत्रिक समाज की रचना हो सके।
उन्होंने कहा कि हम पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े रहें हैं। एक पत्रकार के रूप में पहचान रही है। आज उसी पत्रकारिता ने हमें राज्य सूचना आयुक्त बनाकर अपनों के बीच पहुंचाया है। आज हम अपने पत्रकार परिवार के बीच आए हुए हैं। जो सम्मान और आदर आप सभी पत्रकार साथियों ने दिया उसे कभी नहीं भूला सकते।
इसके पूर्व आयुक्त शायं 4:30 बजे आजमगढ़ के रैदोपुर स्थित जर्नलिस्ट क्लब के कार्यालय में पहुंचे। सड़क पर माला और फूल लेकर पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता इंतजार करते रहे। जैसे ही सूचना आयुक्त क्लब पहुंचे सभी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। क्लब के कार्यालय में पहुंचते ही फिर माल्यार्पण और अंगवस्त्रम् पहनाकर स्वागत किया गया। जर्नलिस्ट क्लब के संयोजक डॉ अरविन्द कुमार सिंह के नेतृत्व वरिष्ठ पत्रकार एसके दत्ता, वसीम अकरम, सौरभ उपाध्याय, पंचानंद तिवारी, संदीप अस्थाना, प्रशांत राय , मनीष पांडेय आदि ने जर्नलिस्ट क्लब की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट किया। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता अमर बहादुर सिंह, रविकांत त्रिपाठी, तूषार सिंह, सहित अनेक साथियों पृथक से उत्तरीय पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार और जर्नलिस्ट क्लब के संयोजक डॉ अरविन्द कुमार सिंह ने कहा कि माननीय आयुक्त पत्रकारिता के पेशे से जुड़े रहे हैं। वे एक कुशल गीतकार,लेखक और राष्ट्रीय भावना के कवि रहें हैं और हैं। इन्होंने गणतंत्र दिवस समारोह में उत्तर प्रदेश की झांकी के लिए थीम सांग लिखा है, उत्तर प्रदेश की झांकी देशभर में प्रथम रही है। ईमानदारी और कर्मठता से उन्होंने जनसेवा किया है। पत्रकारिता की ताकत ने श्रीसिंह को इस संवैधानिक पद पर आसीन कर दिया। वरिष्ठ पत्रकार एसके दत्ता ने उनके जनकवि और रचनात्मक कार्यों को रेखांकित किया और उनके विराट व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। पत्रकार वसीम अकरम ने उनके इस सफ़र को प्रेरणादायक बताया। वहीं पत्रकार सौरभ उपाध्याय ने उनके पत्रकार जीवन के संघर्ष को उद्घाटित किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार और जर्नलिस्ट क्लब के संयोजक डॉ अरविन्द सिंह ने किया।
