राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच द्वारा काकोरी स्तंभ पर किया गया झंडारोहण
1 min read
देश को आजादी तमाम देशभक्तों व युवा क्रांतिकारियों के त्याग, बलिदान व समर्पण से मिली, आज उन्हें श्रद्धांजलि देने का दिन-शशांक शेखर सिंह पुष्कर
लखनऊ। राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच (N.Y.R.M) के बैनर तले हजरतगंज स्थित काकोरी स्तंभ पर झंडारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में मंच के पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहे। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह पुष्कर द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया तथा झंडे को सलामी व राष्ट्रगान के पश्चात विभिन्न बुद्धजीवियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये ।
मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह पुष्कर ने अपने वक्तव्य में कहा कि देश को आजादी तमाम देशभक्तों व युवा क्रांतिकारियों के त्याग, बलिदान व समर्पण से मिली है। आज का दिन उन तमाम देशभक्तों को श्रद्धांजलि देने का दिन है जिनकी वजह से हम अपने को आजाद कहते है। नई पीढ़ी में चेतना जागृत करने, समाज व राष्ट्र को नई दिशा प्रदान करने के दृष्टिकोण से मंच द्वारा हजरतगंज स्थित काकोरी स्तंभ पर प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी व 15 अगस्त को झंडारोहन कर उन तमाम देशभक्तों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी ।
उन्होंने कहा कि विगत एक दशक से काकोरी स्तंभ पर विभिन्न कार्यक्रम कर जन- जागरण के माध्यम से नई पीढ़ी को काकोरी कांड के महानायकों के योगदान को याद किया रहा जाता है। तथा युवा पीढ़ी को यह संकल्प लेना चाहिए कि देशभक्त क्रांतिकारियों के सपनों को साकार करने के लिए उनके त्याग, बलिदान व समर्पण को व्यर्थ नहीं होने देंगे ।
राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच के अथक प्रयास से ही लखनऊ कमिश्नर रोशन जैकब के निर्देश पर लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा सौन्दर्गीकरण का कार्य चल रहा है। इस मौके पर बैदरखा संदीप वर्मा, संजय सिंह, मनोज शर्मा, एस0के0 तूफानी, सुमित सैनी, मनीष मिश्रा, विकास सिंह, अनिल गुप्ता, रामकुंवर राजभर, देवेन्द्र मिश्रा, विनोद सिंह आदि गणमान्य उपस्थित रहे ।
