69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन जारी
1 min read
ईको गार्डन में राष्ट्रगान गाकर मनाया गणतंत्र दिवस
लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत नियुक्ति की मांग कर रहे आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन रविवार को भी ईको गार्डन में जारी रहा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर अभ्यर्थियों ने ईको गार्डन में ही तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान गाकर गणतंत्र दिवस मनाया। अभ्यर्थी ईको गार्डन में इसी तरह अपनी मांगो के साथ त्योहार मानते आ रहे हैं। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने कहा की 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण लागू करने में विसंगति के कारण हम अभ्यर्थी दर-दर की ठोकर खा रहे हैं। हमें हाईकोर्ट डबल बेंच ने न्याय देते हुए फैसला हमारे पक्ष में सुनाया है।
इसके बाद भी विभाग की लापरवाही के कारण यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट में चला गया है। हमारी मांग है कि सरकार सुप्रीम कोर्ट में हमारा पक्ष मजबूती के साथ रखें और मामला जल्द निस्तारित कराये। बता दें कि इस मामले की सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 11 फरवरी को होनी है।
