सीएम के आदेश की उड़ रही धज्जियां: चौकी में जमीन पर बिठाया फरियादी महिला को, हड़का रहा दरोगा, बैठी जांच
1 min read
अलीगढ़। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार पुलिस को जनता के साथ समन्वय बनाने के निर्देश दे रहे हैं, वहीं अलीगढ़ पुलिस उनके निर्देशों की धज्जियां उड़ाती नजर आ रही है। एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक दरोगा फरियादी महिला को जमीन पर बिठाकर हड़काता नजर आ रहा है। मामले पर जांच बैठ गई है।
चौकी या थाने में फरियादियों के बैठने के लिए कुर्सी रहती हैं, फिर भी फरियादी को जमीन पर बिठाया जा रहा है। गणतंत्र दिवस पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। वीडियो में दिख रहा है कि फरियादी महिला जमीन पर बैठी है। उसके पास में एक युवक खड़ा है। महिला के सामने एक दरोगा कुर्सी पर बैठा है और जमकर महिला को हड़का रहा है। वीडियो में दरोगा बार-बार कह रहा है कि आवाज न निकल जाए, आवाज न निकल जाए…।
महिला को जमीन पर बिठाकर हड़काने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जैसे ही वीडियो पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आया मामले में जांच बैठा दी गई। इगलास सीओ भवरे दीक्षा अरूण ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए टीम बनाकर जांच कराई जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वीडियो थाना मडराक क्षेत्र की आसना चौकी का बताया जा रहा है।
