आज़मगढ़ : पुलिस लाइन परेड में शामिल हुईं 8 टोलियां, कारागार मंत्री ने ली परेड की सलामी
1 min read
आजमगढ़ । 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन के प्रांगण में भव्य परेड का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान द्वारा ध्वजारोहण कर परेड का मान-प्रणाम स्वीकार करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
मण्डलायुक्त आजमगढ़ विवेक, पुलिस उपमहानिरीक्षक, आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़ श्री सुनील कुमार सिंह, जिलाधिकारी आजमगढ़ नवनीत सिंह चहल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना व अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहें ।
अतिथिगण का स्वागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना, अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, अपर पुलिस ग्रामीण चिराग जैन व अन्य अधीनस्थ अधिकारी /कर्मचारीगण द्वारा किया गया। तदोपरांत मुख्य अतिथि व पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा भव्य परेड का निरीक्षण किया गया।
परेड में सम्मलित आठ टोलियों का नेतृत्व प्रथम परेड कमाण्डर अनन्त चन्द्रशेखर (स0पु0अ0), द्वितीय परेड कमाण्डर शुभम तोडी (क्षेत्राधिकारी सगडी), तृतीय परेड कमाण्डर एस0आई0ए0पी0 विजय कुमार सिंह द्वारा किया गया ।
इन टोलियों में, पु0का0, नागरिक पुलिस, सीईआर, एईआर, महिला, पीएसी, होमगार्डस, सीटीएस के कर्मियों ने प्रतिभाग किया है। पुलिस विभाग के अन्य दस्ता जैसे वायरलेस, फिल्ड यूनिट, डाग स्क्वायड,मोटर साइकिल स्क्वायड, डायल 112 स्कार्पियो, इगल मोबाइल मो0 साइकलि, एन्टी रोमियो, सर्विलांस, क्यूआरटी दस्ता/स्वाट टीम (वज्र), कैम्मो फ्लाइज वाहन (आधुनिक दस्ता), फायर सर्विस सहित अन्य दस्ता द्वारा प्रतिभाग किया गया । मुख्य अतिथि द्वारा सभी पुलिस कर्मियों को शुभकामनायें दी गयी। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा परेड स्थल पर मौजूद पुलिस कर्मियों व जनमानस को कर्तव्यनिष्ठा व यातायात नियमों की शपथ दिलाया गया ।
